झाँसी :खाकी की मौजूदगी में हुआ बार बालाओं का डांस, कोविड प्रोटोकॉल की उड़ाई गई धज्जियाँ
उत्तर प्रदेश में अब पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। चुनाव में हाथ आजमाने वाले कुछ समाजसेवी बनकर लोगों की मदद को आगे आ रहे हैं तो कुछ लोग अपने मतदाताओं को लुभाने के लिए बार बालाओं का सहारा ले रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में अब पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। चुनाव में हाथ आजमाने वाले कुछ समाजसेवी बनकर लोगों की मदद को आगे आ रहे हैं तो कुछ लोग अपने मतदाताओं को लुभाने के लिए बार बालाओं का सहारा ले रहे हैं।
मतदाताओं को लुभाने के लिए बार-बालाओं का सहारा लिया गया
तस्वीरें शनिवार रात झांसी जिले के बंगरा ब्लाॅक अंतर्गत आने वाले बंगरौनी जागीर गांव की हैं। जहां एक सम्भावित प्रधान प्रत्याशी द्वारा दशहरा मिलन कार्यक्रम आयोजित कराया गया। जिसमें खास बात यह थी कि गांव के लोगों की भीड़ जुटाने और मतदाताओं को लुभाने के लिए बार-बालाओं का सहारा लिया गया। फिर क्या था रात को रंगीन बना दिया।
देर रात तक यह कार्यक्रम चलता रहा जिसमें मंच पर डांस कर रहीं बालाएं अपनी मदमस्त आदाओं ये ग्रामीणों का दिल बहलाती रहीं। कभी बार बालाएं मंच से लोगों को इशारे करतीं तो कभी मंच से उतरकर ग्रामीणों के दिल की धड़कनें बढ़ा देतीं।
ये भी पढ़ें – जौनपुर – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को युवक ने दिखाया ‘काला झंडा’
आयोजन को नियमों को ताक पर रखकर कराया गया था
इस आयोजन में मंच के पीछे एक बड़ा सा पोस्टर लगा था जो यह दर्शा रहा था कि प्रत्याशी को एक खास पार्टी का समर्थन है। इस पोस्टर पर झांसी जिले के समाजवादी पार्टी के बड़े नेताओं की तस्वीरें छपी हुई थीं। हालांकि इस आयोजन को नियमों को ताक पर रखकर कराया गया था।
आयोजको ने कोविड़-19 के नियमों को भी ध्यान में रखा। जानकारी के अनुसार इस तरह के आयोजन की कोई अनुमति भी नहीं ली गई थी। अब यह तो तय है कि चुनाव से पहले इस तरह के कार्यक्रमो की प्रशासन को जानकारी नहीं दी गई। लेकिन वीडियो में डांस का लुत्फ लेते कुछ खाकीधारी भी नज़र आ रहे है।
रिपोर्टर-मदन यादव
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :