मऊ : तो क्या प्रशिक्षण के बहाने 2022 का चुनाव है निशाना

भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में तैयार किये जा रहे तपे हुवे कार्यकर्ता

उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के भारतीय जनता पार्टी द्वारा दसई पोखरा स्थित डॉन वास्को स्कूल में 18 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक प्रत्येक मंडल से 100 कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें जनपद के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मंडल के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं । दो दिवसीय प्रशिक्षण शिवर में अलग अलग मंडल से कार्यकर्ताओं को दो सत्र में प्रशिक्षण दे कर उन्हें भाजपा के प्रति और भी समर्पित कार्यकर्ता बनाने की कोशिश की जा रही है ।

ये भी पढ़ें –  जौनपुर – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को युवक ने दिखाया ‘काला झंडा’

बताते चलें कि प्रशिक्षण में वरिष्ठ भाजपा नेताओं द्वारा भाजपा के इतिहास , भाजपा की स्थापना , एवं कुर्बानियां देने वाले कार्यकर्ताओं के बारे में बताने के साथ प्रदेश एवं केंद्र सरकार की योजनाओं , उपलब्धियों के बारे में मंडल के कार्यकर्ताओं को बताया जा रहा है ।

साथ ही इन कार्यकर्ताओं को भाजपा के प्रति समर्पण की भावना को पैदा कर इन्हें और भी कटिबद्ध सैनिक के रूप में तैयार किया जा रहा है । जिससे 2022 विधान सभा चुनाव में बूथ स्तर पर भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के दम पर चुनाव जीत सके । वहीं केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को इन कार्यकर्ताओं द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार पहले ही कर दिया जा सके जिससे जीत की राह आसान हो सके ।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button