नहीं रहे जेम्स बॉन्ड… शॉन कानेरी

हॉलीवुड के महान अभिनेता सर शॉन कॉनरी का 90 साल की उम्र में निधन हो गया है। अभिनेता सर शॉन कॉनरी  के निधन की खबर उनके परिवारवालों ने दी है। 

हॉलीवुड के महान अभिनेता सर शॉन कॉनरी का 90 साल की उम्र में निधन हो गया है। दुनिया में जासूसी को जेम्स बॉन्ड नाम को अलग पहचान देने वाले थे शॉन कॉनरी। अभिनेता सर शॉन कॉनरी  के निधन की खबर उनके परिवारवालों ने दी है।

लगभग पांच दशक लंबे अपने करियर में कॉनरी ने हॉलीवुड फिल्म ‘जेम्स बॉन्ड’ के किरदार में अपनी एक गहरी छाप छोड़ी है।  बॉन्ड सीरीज की पहली पांच फिल्मों में वह शीर्षक भूमिका में काम कर चुके हैं।

बेटे जेसन कॉनरी ने उनके निधन की जानकारी देते हुआ बताया कि उनके पिता पिछले कुछ समय से बीमार थे। वह बहामास में रह रहे थे। रात में नींद में ही उनकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें – लव-जिहाद पर योगी की चेतावनी, बोले- किसी ने किया दुस्साहस तो निकलेगी ‘राम नाम सत्य की यात्रा’

अगस्त में ही उन्होंने अपना 90 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था।शॉन पहले एक्टर थे, जिन्होंने जेम्स बॉन्ड की भूमिका को बड़े परदे पर उतारा। वह 007 सीरीज की 7 फिल्मों में नजर आए थे।

इनमें ‘डॉक्टर नो’, ‘फ्रॉम रशिया विद लव’, ‘गोल्डफिंगर’, ‘थंडरबॉल’,’यू ओनली लिव ट्वाइस’, ‘डायमंड्स आर फॉरएवर’, ‘नेवर से अगेन’ शामिल हैं। उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता बॉन्ड सीरीज की फिल्मों से ही मिली।40 साल तक फिल्मों में सक्रिय रहने वाले कॉनरी ने मरीन (1964), मर्डर ऑन द ओरिएंट एक्सप्रेस (1974), द मैन हु वुड बी किंग(1975), द नेम ऑफ़ द रोज (1986), हाईलैंडर(1986), इंडियाना जोन्स एंड द लास्ट क्रुसेड(1989), द हंट फॉर रेड अक्टूबर(1990), ड्रेगनहार्ट (1996), द रॉक (1996), एंड फाइंडिंग फोरेस्टर (2000) जैसी फिल्मों में भी काम किया।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button