कोरोना : फ्रांस के बाद इंग्लैंड में भी लॉकडाउन-2 का ऐलान

कोरोना संकट फिलहाल दुनिया का पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है। मई और जून में कोरोना विस्फोट झेलकर अब उस पर लगभग काबू पा चुका यूरोप अब एक बार फिर कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है।

कोरोना संकट फिलहाल दुनिया का पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है। मई और जून में कोरोना विस्फोट झेलकर अब उस पर लगभग काबू पा चुका यूरोप अब एक बार फिर कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए फ्रांस पहले ही लॉकडाउन की घोषणा कर चुका है। वहीं अब ब्रिटेन ने भी देश में लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें – लव-जिहाद पर योगी की चेतावनी, बोले- किसी ने किया दुस्साहस तो निकलेगी ‘राम नाम सत्य की यात्रा’ 

इंग्लैंड में भी चार हफ्ते का लॉकडाउन लगाया जा रहा है। इसके तहत पब, रेस्तरां, गैर जरूरी दुकानें और दूसरी सुविधाओं के संचालन पर पाबंदी लगाई गई है। पीएम जॉनसन ने लॉकडाउन की घोषणा करते हुए कहा है कि इंग्लैंड में 5 नवंबर से 2 दिसंबर तक के लिए पाबंदियां रहेंगी।

पीएम जॉनसन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो ट्वीट करते हुए घर पर रहने की अपील की गई है। इसमें कहा गया है कि 4 हफ्ते के बाद हालात की समीक्षा की जाएगी और तभी इसको बढ़ाने या खत्म करने पर फैसला लिया जाएगा।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button