केंद्रीय मंत्री का तेजस्वी पर हमला, बोले- 10वीं फेल ‘गप्पू’ और ‘पप्पू’ मिलकर देंगे सिर्फ ‘लप्पू’, आप लोग रहे सावधान 

प्रथम चरण के चुनाव के बाद दूसरे चरण की वोटिंग से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी अपनी ताकत झोंकने में जुटी हैं।

बिहार चुनाव। राज्य में प्रथम चरण के चुनाव के बाद दूसरे चरण की वोटिंग से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी अपनी ताकत झोंकने में जुटी हैं। इसके लिए आरोप प्रत्यारोपों का दौर लगातार बढ़ता जा रहा है। यह पार्टियों से निकलकर नेताओं की शिक्षा और उनके कार्यों तक पहुंच चुका है। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को 10वीं फेल बताते हुए जुबानी प्रहार किया।

 

केंद्रीय मंत्री का तेजस्वी पर हमला

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार एवं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर जमकर जुबानी प्रहार किया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव कैबिनेट भी ठीक से नहीं लिख सकते हैं। आगे बोलते हुए कहा कि जो व्यक्ति मुद्दों की समझ नहीं रखता। यहां तक कि जिसने 10वीं की परीक्षा भी न पास की हो। वो नीतीश कुमार की आलोचना करता है, जो कि एक शिक्षित इंजीनियर हैं।

बताया गप्पू और पप्पू

उन्होंने आगे कहा कि उनके पिता के पहले कैबिनेट ने एक लाख नौकरियां देने का वादा किया था। लेकिन उन्होंने उन लोगों से पैसे लिए और नौकरी के लिए उनके आवेदन आज भी कचरे में पड़े हैं। केंद्रीय मंत्री ने आरजेडी और कांग्रेस गठबंधन को ‘गप्पू’ और ‘पप्पू’ का गठबंधन बताया। उन्होंने कहा कि ये लोग गप्पू और पप्पू हैं। और ये सिर्फ लप्पू देंगे। मतलब कि ये सिर्फ झूठे वादे करेंगे। लोगों को इनसे सावधान रहना चाहिए।

तेजस्वी ने दी थी चुनौती

आपको बताते चलें कि इससे पहले जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जुबानी प्रहार करते हुए बेरोजगारी और पलायन के मुद्दे पर बहस करने की चुनौती दी थी। उन्होंने नीतीश सरकार पर आरोप लगाया था कि 15 साल की नीतीश सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग को बर्बाद कर दिया है।

Related Articles

Back to top button