Karwa Chauth 2020- करवा चौथ के दिन कुछ इस तरह करें सोलह श्रृंगार
करवा चौथ हिंदुओं का प्रमुख त्योहार है। यह व्रत महिलाएं अपने पति के लंबी आयु के लिए रखती है।
करवा चौथ हिंदुओं का प्रमुख त्योहार है। यह व्रत महिलाएं अपने पति के लंबी आयु के लिए रखती है। इस दिन महिलाएं पूरा दिन निर्जला व्रत रखती है। यह व्रत सूर्योदय से पहले से शुरू होता है जिसे रात चांद निकलने तक रखा जाता है। इस साल करवा चौथ 4 नवंबर को मनाया जाएगा। यह व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को होता है।
ये भी पढ़े – यहां भूकंप ने मचाई भीषण तबाही, ताश के पत्तों की तरह ढही इमारतें, देखें वीडियो
कहा जाता है कि इस व्रत को रखने से घर में सुख शांति भी बनी रहती है। करवा चौथ का व्रत पूरी विधी-विधान के साथ रखा जाता है। बता दे कि इस व्रत में कुछ खास साम्रगी की जरूरत पड़ती है। करवा चौथ व्रत के दिन महिलाएं पूरा सोलह श्रृंगार करती है। वहीं इस साल कुछ नवविवाहित का ये पहला करवा चौथ होगा। ऐसे में कुछ महिलाएं कंफ्यूज रहती है कि वो पूजा के दिन वो कैसे सोहल श्रृंगार जिसे वो चांद सी सुंदर दिखे। तो आइए बिना वक्त जाया करें आज हम कुछ ऐसे ही सोहल श्रृंगार के बारे में बताते है।
ये है करवा चौथ के 16 श्रृंगार की लिस्ट-
1. सिंदूर
2. मंगलसूत्र
3. बिंदी
4. मेहंदी
5. लाल रंग के कपड़े
6. चूड़ियां
7. बिछिया
8. काजल
9. नथनी
10. कर्णफूल (ईयररिंग्स)
11. पायल
12. मांग टीका
13. तगड़ी या कमरबंद
14. बाजूबंद
15. अंगूठी
16. गजरा
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :