बरेली : बरेली बुखार का प्रकोप, बुखार के बाद अचानक हो रही मौतें

बरेली के देहात क्षेत्र में इन दिनों रहस्य में बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है । बुखार के बाद अचानक हो रही मौतें भी लोगों में डर पैदा कर रही हैं ।

बरेली के देहात क्षेत्र में इन दिनों रहस्य में बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है । बुखार के बाद अचानक हो रही मौतें भी लोगों में डर पैदा कर रही हैं । स्थानीय लोग रहस्य में बुखार से ही मौतों का होना मान रहे हैं, हालांकि सीएमओ इसे मात्र अफवाह कहकर पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रहे हैं । राजस्थानी बुखार के चलते लोग अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं गांव की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है ।

अनजाने बुखार के डर में जीने को मजबूर हो रहे हैं

बरेली के गांव मजन पुर और तिलियापुर गांव में रहस्यमयी बुखार अपने पैर पसार चुका है । स्थानीय लोग अनजाने बुखार के डर में जीने को मजबूर हो रहे हैं । तस्वीरों में भी आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि गांव के गरीब लोग घर में ही अपने बच्चों ,परिजनों का इलाज करा रहे हैं ।

अब तक किसी रिश्ते में बुखार की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है

स्वास्थ्य विभाग की टीम को जब यह जानकारी हुई कि गांव में अनजाने बुखार का जाल फैला है तो निरीक्षण के लिए टीम जरूर गई लेकिन कागजी कार्रवाई पूरी कर वापस लौट आई ।

लोगों में स्वास्थ्य विभाग के प्रति भी नाराजगी व्याप्त है, अनजाने बुखार पर सीएमओ विनीत कुमार शुक्ला का कहना है कि जैसे ही बुखार की जानकारी हुई तत्काल टीम भेजी गई थी लेकिन अब तक किसी रिश्ते में बुखार की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है।

यह सिर्फ एक अफवाह है । सीएमओ विनीत शुक्ला का यह भी कहना है कि जिन 18 लोगों की गांव में मौत हुई है उन लोगों की मौत के कारण पता कर रहे है । उसके अलावा सीएमओ ने यह भी बताया कि हमने गांव में डेंगू मलेरिया और करुणा की जांच भी कराई थी जो नेगेटिव आई है ।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

 

Report deepak kumar

Related Articles

Back to top button