करवा चौथ पर अपने चेहरे की चमक को बनाए रखना हैं तो एक्सफोलिएशन हैं बेस्ट उपाय

सुंदर दिखने के लिए महिलाएं हमेशा से ही कुछ न कुछ नया इस्तेमाल करती रहती हैं. आज की दौड़ती- भागती जिंदगी में अक्सर महिलाएं अपने चेहरा का ध्यान नहीं रख पातीं, जिस कारण उनके चेहरे पर डस्ट जमने लगती है.

डस्ट को हटाने के लिए रोज-रोज फेशियल, ब्लीच नहीं किया जा सकता, लेकिन अब एक चीज है जिसके जरिए आप एकदम परफेक्‍ट दिख सकती हैं और वह है ‘स्क्रबिंग’. चेहरे की साफ-सफाई के लिए स्क्रबिंग एक बेहद अच्छा उपाय है. स्क्रबिंग से चेहरे की बेजान परत को आसानी से हटाया जा सकता है, साथ ही इससे स्किन में लचीलापन भी आता है.

एक्सफोलिएशन यानी स्क्रबिंग का अर्थ है त्वचा को हल्का रगड़ कर ऊपरी सतह से गन्दगी हटाना। यह गन्दगी डेड स्किन सेल्स, तेल और धूल मिट्टी हो सकते हैं। हमारी त्वचा में रोम छिद्र होते हैं, जिनसे हमेशा ही ऑयल निकलता रहता है। यह ऑयल शरीर के कुछ हिस्सों में बाकी हिस्सों से अधिक निकलता है, जैसे अंडर आर्म, गर्दन इत्यादि।

बॉडी स्क्रब न सिर्फ आपको रिलैक्स करती है, बल्कि यह आपके शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है।अमेरिकन एकैडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी के अनुसार स्क्रब हमारी त्वचा में और ज्‍यादा निखार लाता है। जब ऊपर से डेड स्किन सेल्स और गन्दगी हट जाती है, तो नीचे से फ्रेश सतह निकलती है। यह सतह ज्यादा सॉफ्ट और चमकदार होती है।

यही नहीं, एक्सफोलिएशन से कोलेजन भी अधिक बनता है जो स्किन को स्वस्थ बनाता है। साथ ही साथ यह त्वचा की सोखने की क्षमता को बढ़ाता है। यदि आप स्क्रब करने के बाद कोई क्रीम लगाती हैं तो उसका असर अधिक होता है।

Related Articles

Back to top button