लखनऊ : कोरोना मरीजों के लिए शुरू हुई ऑनलाइन योग और मेंटल हेल्थ प्रोग्राम

भारत कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में दूसरे स्थान पर है। भारत में रिकवरी दर 80 फीसदी तक पहुंच गई है,

भारत कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में दूसरे स्थान पर है। भारत में रिकवरी दर 80 फीसदी तक पहुंच गई है, लेकिन बड़ी संख्या में इस बीमारी से उबर चुके लोग अभी भी इस बीमारी के मानसिक और शारीरिक दुष्प्रभावों को झेल रहे हैं। विभिन्न अन्य अध्ययनों के अनुसार, कोविड-19 से उबरने के बाद भी मरीज थकान, सांस की तकलीफ, याददाश्त और संज्ञानात्मक गिरावट, तनाव और चिंता से पीडि़त हैं और उनके जीवन की गुणवत्ता कम हुई है।

ये भी पढ़ें – यहां भूकंप ने मचाई भीषण तबाही, ताश के पत्तों की तरह ढही इमारतें, देखें वीडियो

कोरोना से ठीक होने के बाद मरीजों में होने वाले दुष्प्रभावों से बचने के लिये नि:शुल्क ऑनलाईन योग एवं मेंटल हेल्थ प्रोग्राम की शुरूआत की गयी है। इसके जरिय मरीजों का मेंटल ट्रॉमा और चिंता को दूर करने के लिए पोषण विशेषज्ञ, मनोचिकित्सक और योग प्रशिक्षकों जैसे विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष सचिव और उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसायटी के मिशन निदेशक डॉ राज कमल यादव ने कहा, “योग भारत का एक प्राचीन व्यायाम है।

ठीक होने के बाद दुष्प्रभावों से बचने के लिये उठाया गया कदम
यह जन अभियान योग के लाभों और समग्र स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए एक सराहनीय पहल है। एडीडीएल मिशन डायरेक्टर डॉ हीरा लाल, ने कहा, “रोकथाम इलाज से बेहतर है। योग और समग्र स्वास्थ्य किसी भी बीमारी का सबसे अच्छा इलाज है। यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण अभियान है। इसमें प्रत्येक विषय पर 1 से 1.5 घंटे का एक विशेष सत्र होगा। इन सत्रों को एक वर्चुअल प्लेटफार्म पर आयोजित किया जाएगा और इसमें शामिल होने के लिए लोगों को पहले से ही रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button