प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेले के कार्यों को समय से पूरा करें – मुख्य सचिव
मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेले की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की।
मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेले की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि माघ मेले की सभी तैयारियों को समस्त सम्बन्धित विभाग समय से पूरा करें तथा जिन कार्यों की स्वीकृति प्राप्त की जानी हो, कार्ययोजना के साथ उनका सम्यक प्रस्ताव तत्काल उपलब्ध कराएं। उन्होंने प्रमुख सचिव, आवास को इस सम्बन्ध में एक परिपत्र सभी सम्बन्धित विभागों को भेजने को कहा।
उन्होंने कहा कि माघ मेले में आने वाले कल्पवासियों के लिए कोविड प्रोटोकॉल के दृष्टिगत सभी जरूरी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कर ली जाएं। स्वच्छता, सैनेटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सुरक्षा आदि के लिए सभी जरूरी इंतजाम किये जाएं। कल्पवासियों को गंगा जी का अविरल और निर्मल जल उपलब्ध कराने के लिए भी समय से सभी जरूरी उपाय अभी से सुनिश्चित कर लिये जायें।
इस बार 538.34 हेक्टेयर में लगेगा माघ मेला
उन्होंने बैठक में उपस्थित लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा, सिंचाइ्र्र, पर्यावरण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, जल निगम, गृह, पर्यटन सहित सम्बन्धित विभागों को अपनी-अपनी कार्ययोजना सहित सम्यक प्रस्ताव तत्काल उपलब्ध कराने तथा माघ मेले के लिए सभी जरूरी कार्यों को समय से शुरू कराकर मेला प्रारंभ होने से पूर्व उच्च गुणवत्ता एवं निर्धारित मानक के अनुरूप पूर्ण कराने के निर्देश दिए। वीडियोकान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जिलाधिकारी प्रयागराज ने बताया कि इस बार 538.34 हेक्टेयर में माघ मेला प्रस्तावित है, जिसमें 04 सेक्टर होंगे। मुख्य स्नान 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 28 जनवरी को पौष पूर्णिमा, 11 फरवरी को मौनी अमावस्या, 16 फरवरी को बसन्त पंचमी, 27 फरवरी को माघी पूर्णिमा तथा 11 मार्च, 2021 को महा शिवरात्रि का है।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :