निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा कर रहे हैं प्रदेश महासचिव समाजवादी छात्र सभा सर्वेश यादव

The UP Khabar

State General Secretary samajwadi chhatra sabha Sarvesh Yadav :- आज पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है. जिसके चलते पूरे देश में 21 दिन का लॉक डाउन करने की घोषणा की गयी है. आज पूरा भारत बंद है. सिर्फ जरुरत की कुछ दुकानों को छोड़कर किसी को भी घर से बाहर जाने की इजाजत नहीं है. उत्तर प्रदेश भी इस महामारी से अछूता नहीं है. यूपी की योगी सरकार ने भले ही इससे निपटने के लाख दावे किये हों मगर हकीकत कुछ और ही कह रही है.

आपको बता दें की उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा तन मन और  धन से इस लड़ाई में जो सहयोग कर रही है वो सिर्फ एक ही राजनीतिक पार्टी है जिसका नाम समाजवादी पार्टी है. जिनके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कुछ दिन पूर्व अपने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि वे सभी अपने आस पास जरुरत मंद लोगों की बढ़चढ़ कर मदद करें।

अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार आज लखनऊ में रहने वाले राम सागर यादव, प्रदेश महासचिव समाजवादी छात्र सभा सर्वेश यादव, गंगा सागर, विवेक महेंद्र सिंह, विनय यादव, सुनील वर्मा, फ़रहान, चंदू दूबे लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं.

आपको बता दें कि राम सागर यादव प्रदेश महासचिव समाजवादी छात्र सभा सर्वेश यादव के बड़े भाई हैं. राम सागर यादव, सर्वेश यादव, गंगा सागर, विवेक महेंद्र सिंह, विनय यादव, सुनील वर्मा, फ़रहान, चंदू दूबे ने गोमती नगर के ग्वारी गाँव सहित फ़ैज़ाबाद रोड पर पैदल यात्रा कर अपने घर जा रहे हज़ारों की संख्या में लोगों को राहत सामग्री वितरित की।

राम सागर यादव, सर्वेश यादव व अन्य समाजवादी साथियों ने आज सुबह घर पर जो बाहर से आकर नौकरी कर रहे बच्चों को जिनको खाने के लिए कुछ नहीं था राहत सामग्री दी।

कोरोना जैसी महामारी के बीच तमाम लोग ऐसे भी हैं जो बिना किसी हो हल्ला और प्रचार के जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं।

ऐसे ही लोगों में शामिल हैं गोमतीनगर के पूर्व सभासद व प्रदेश महासचिव समाजवादी छात्र सभा सर्वेश यादव।

State General Secretary samajwadi chhatra sabha Sarvesh Yadav

शनिवार सुबह छत्तीसगढ़ निवासी मुकेश पांडेय के आफिस के सामने पान की दुकान चलाता है उसका फोन आया। वो पथरी के दर्द से बहुत पीड़ित था। न तो उसके पास पैसे बचे थे न चलने की क्षमता। जिसके बाद मुकेश पांडेय ने सर्वेश यादव को फोन किया और उसका नंबर दिया इस अनुरोध के साथ की उसकी मदद करें।

कुछ देर बाद सर्वेश यादव का फ़ोन आया कि पीड़ित को एक डॉक्टर के यहां इंजेक्शन लगवाकर दवा दिलवा दिया।

मुकेश यादव ने उपकार के लिए सर्वेश यादव को धन्यवाद दिया। यही नहीं जानकारी मिली कि सर्वेश सुबह से ही उन लोगों को खाने की व्यवस्था कर रहे हैं जो पैसे के अभाव में भूखे हैं।

सर्वेश जैसे लोगों को आज आगे आने की बहुत जरूरत है।

Related Articles

Back to top button