कमलनाथ पर चुनाव आयोग का चला चाबुक, स्टार प्रचारकों की सूची से दिखाया बाहर का रास्ता
मध्य प्रदेश में उप-चुनावों से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।
मध्य प्रदेश में उप-चुनावों से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए कांग्रेस के बड़े नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का नाम स्टार प्रचारकों की सूची से हटा दिया गया है। चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई उनके द्वारा बार-बार आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने पर किया है। जिसके बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग के इस फैसले पर कोर्ट जाने की बात कही है।
स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर
चुनाव आयोग की कार्रवाई पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया संयोजक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा कमलनाथ का दर्जा स्टार प्रचारकों की सूची से हटाये जाने पर पार्टी ने आयोग के खिलाफ अदालत का रुख किया है। बताते चलें कि आयोग ने इससे पहले आइटम वाले बयान पर कमलनाथ को हिदायत दी थी। आयोग की इस कार्रवाई के बाद राज्य में चुनावी हलचल तेज हो गयी है।
आयोग ने की कार्रवाई
बता दें कि चुनाव आयोग ने आदेश जारी करते हुए कहा कि कमलनाथ के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतें लगातार आ रही हैं। जिसको लेकर आयोग ने कमलनाथ को बार-बार चेतावनी दी। इसके बावजूद कमलनाथ ने आयोग की सलाह को पूरी तरह अवहेलना करते हुए बार-बार आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया। जिसके बाद आदर्श आचार संहिता अनुच्छेद 1 और 2 के तहत आयोग ने कमलनाथ के खिलाफ कार्रवाई की।
नही मिलेगी अनुमति
हालांकि चुनाव आयोग ने साफ किया कि कमलनाथ मध्य प्रदेश उपचुनाव में प्रचार कर सकेंगे, लेकिन इसका खर्चा पार्टी नहीं, प्रत्याशी को देना होगा। और अब कमलनाथ को पार्टी अधिकारियों द्वारा स्टार प्रचारक के रूप अनुमति नहीं दी जाएगी। बता दें कमलनाथ ने सिंधिया पर हमला करते हुए कहा कि , बीजेपी ने दूल्हा तो बना लिया है लेकिन दामाद नही बनाएगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :