अयोध्या : राम मंदिर निर्माण में TATA कंपनी को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक हुई। जिसमें टाटा के अधिकारी भी शामिल हुए। माना जा रहा है कि राम मंदिर निर्माण में टाटा कंपनी को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।

राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक हुई। जिसमें टाटा के अधिकारी भी शामिल हुए। माना जा रहा है कि राम मंदिर निर्माण में टाटा कंपनी को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।

बैठक में मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन पूर्व आईएएस नृपेंद्र मिश्र, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय,सदस्य डॉ अनिल मिश्र,विमलेंद्र मोहन मिश्र, लार्सन एंड टुब्रो के इंजीनियर, आईआईटी चेन्नई के विशेषज्ञ वैज्ञानिक शामिल हुए।

ये भी पढ़ें – वाराणसी : अब बनारस ‘रेल इंजन कारखाना’ के नाम से जाना जायेगा DLW

अयोध्या में 12 टेस्ट पिलर्स की भार क्षमता की जांच का काम आईआईटी से आई इंजीनियर्स की टीम ने पूरा कर लिया है। टेस्ट पिलर्स पर सात सौ टन वजन का लोड डाल कर परीक्षण किया गया। ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्र के मुताबिक टेस्ट पिलर्स पर लोड टेस्टिंग की रिपोर्ट मिलने के बाद मंदिर के नींव के 1200 पिलर्स का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

1200 पिलर्स की पाइलिंग एक मीटर व्यास के दायरे मे करीब 33 मीटर गहराई तक की जाएगी। निर्माण इकाई एलएंडटी, आईआईटी चेन्नई और रूड़की की इंजिनियरिंग टीम इसकी नींव की मजबूती एक हजार वर्ष तक बनाए रखने के लिए इसका परीक्षण करवा रही है। इसमें भूकंपरोधी और बाढऱोधी क्षमता का परीक्षण कई क्रमों में किया गया है। बीते तीन दिनों से चेन्नई की टीम यहां पर चार-चार पिलर्स के तीन सेट के 12 टेस्ट पिलर्स पर लोड डाल का परीक्षण कर रही थी।

 

 

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button