लखनऊ : कोविड19 कार्ययोजनाओं की समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने टीम-11 के अधिकारियों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लोगों को ‘एस0एम0एस0’ के प्रति जागरूक किए जाने पर बल दिया। ‘एस0’ अर्थात सोप/सेनिटाइजर, ‘एम0’ अर्थात मास्क तथा ‘एस0’ अर्थात सोशल डिस्टेंसिंग कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने में अत्यन्त उपयोगी, जनता का इसे अपनाने के लिए निरन्तर जागरूक किया जाए: मुख्यमंत्री। 

मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लोगों को ‘एस0एम0एस0’ के प्रति जागरूक किए जाने पर बल दिया। ‘एस0’ अर्थात सोप/सेनिटाइजर, ‘एम0’ अर्थात मास्क तथा ‘एस0’ अर्थात सोशल डिस्टेंसिंग कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने में अत्यन्त उपयोगी, जनता का इसे अपनाने के लिए निरन्तर जागरूक किया जाए: मुख्यमंत्री।

फोकस टेस्टिंग करते हुए प्रतिदिन कोविड-19 के 1.50 लाख टेस्ट किए जाएं। आगामी पर्वों के दृष्टिगत विभिन्न कारोबारी समूहों के कोविड-19 के फोकस टेस्टिंग कार्य को प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश। आगामी समय में डेंगू की सम्भावना के दृष्टिगत संचारी
रोगों के नियंत्रण की कार्यवाही तेजी से जारी रखी जाए। सैनिटाइजेशन तथा फॉगिंग का कार्य पूरी सक्रियता से किया जाए।

पब्लिक एड्रेस सिस्टम को क्रियाशील रखते हुए लोगों को कोविड-19 तथा संचारी रोगों से बचाव की जानकारी दी जाए। जनपद कानपुर नगर, मेरठ, बस्ती तथा वाराणसी मे कोविड-19 की रिकवरी दर को बेहतर करने के लिए उपचार व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश ‘उ0प्र0 कामगार और श्रमिक (सेवायोजन एवं रोजगार) आयोग’ के निर्देशों के क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण के लिए सभी जनपदों में जनपद स्तरीय समीति की बैठक आयोजित किए जाने के निर्देश, इसके पश्चात मुख्यमंत्री राज्य स्तर पर समीक्षा करेंगे।

‘मिशन शक्ति अभियान’ के तहत जागरूकता का कार्य 15 नवम्बर, 2020 तक जारी रखा जाए। शीत ऋतु में निराश्रितो व्यक्तियों को यथा समय कम्बल वितरण के दृष्टिगत राजस्व विभाग समय से कम्बल खरीदने की कार्यवाही सुनिश्चित करे।

सभी एक्सप्रेस-वे पर निर्माण कार्य तेजी से किया जाए,जिससे यह परियोजनाएं समय से पूर्ण की जा सकें। गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही करने के निर्देश।

Related Articles

Back to top button