वृंदावन- आम भक्तों के लिए खुले भगवान रंगनाथ के दर्शन, कोविड-19 के नियमों का किया पालन
शरद पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को रंगनाथ मंदिर के पट आम भक्तों के लिए खोल दिए गए। सर्वप्रथम मन्दिर के पश्चिम द्वार पर पूजन हुआ, जिसमें पुरोहित विजय किशोर मिश्र के आचार्यत्व में मंदिर की सीईओ अनघा श्रीनिवासन व समाजसेवी कपिलदेव उपाध्याय ने पूरे विधिविधान से पूजन अर्चन किया।
वृंदावन। शरद पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को रंगनाथ मंदिर के पट आम भक्तों के लिए खोल दिए गए। सर्वप्रथम मन्दिर के पश्चिम द्वार पर पूजन हुआ, जिसमें पुरोहित विजय किशोर मिश्र के आचार्यत्व में मंदिर की सीईओ अनघा श्रीनिवासन व समाजसेवी कपिलदेव उपाध्याय ने पूरे विधिविधान से पूजन अर्चन किया।
इसके पश्चात मन्दिर के द्वार आम श्रद्धालुओं के लिए खोले गए। मन्दिर के द्वार खुलते ही श्रद्धालु भक्त भगवान रंगनाथ का जयघोष करने लगे, जिससे सम्पूर्ण परिसर जयकारों से गुंजायमान हो उठा। मंदिर प्रबबधन द्वारा कोविड-19 के नियमानुसार श्रद्धालुओं को मन्दिर के मुख्य द्वार पर तापमान चेक करने के बाद ही अंदर प्रवेश कराया गया।
वहीं बिना मास्क के श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं दिया गया। वहीं श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर भगवान रंगमन्नार के दर्शन कर स्वयं को धन्य किया।
यह भी पढ़े: लखनऊ : माकपा ने प्रदेश सरकार को कहा ‘दलित विरोधी सरकार’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :