प्रेग्नेंसी में भी रख रही हैं करवाचौथ व्रत, तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान

करवा चौथ का व्रत हर सुहागन के लिए विशेष महत्व रखता है। इस दिन पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखने का विधान है।

करवा चौथ का व्रत हर सुहागन के लिए विशेष महत्व रखता है। इस दिन पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखने का विधान है। हालांकि जिन लोगों की सेहत ठीक नहीं रहती है वो फलाहारी का व्रत भी करते हैं। ऐसे में अगर आप मां बनने वाली हैं और आपको व्रत रखना है तो आपको कई सारी चीजों का ध्यान देना चाहिए।

ये भी पढ़ें – वाराणसी : अब बनारस ‘रेल इंजन कारखाना’ के नाम से जाना जायेगा DLW

मान्यता के अनुसार करवाचौथ के व्रत के दौरान पानी भी नहीं पिया जाता है और यदि प्रेगनेंट महिला दिनभर बिना पानी के व्रत रखे तो उसे डिहाइड्रेशन हो सकता है। जिससे शरीर को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है । साथ ही गर्भ में पल रहे बच्चे को भी डेली न्यूट्रिशन की जरूरत होती है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए अपनी डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही करवाचौथ का व्रत करें ।

सरगी पर खाएं ये चीजें
अगर आप मां बनने वाली हैं तो ऐसे में आपको खाने का खास ध्यान रखना चाहिए ताकि आपका स्वास्थ अच्छा रहे। ऐसे में आप सरगी के दौरान दूध,फल,ड्राई फ्रूट्स,सब्जी और रोटी का सेवन करें। इससे आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगेगी।

हेल्दी तरीके से रखें व्रत
यदि आपके डॉक्टर और परिवार के लोग प्रेग्नेंसी के दौरान करवाचौथ का व्रत रखने की सलाह देते हैं, तो आपको इस साल व्रत में कुछ बदलाव करने होंगे। सुबह सरगी के समय एक बड़ा गिलास दूध पी लें, जिससे आपको दिनभर ऊर्जा बनी रहेगी।

दिनभर में किसी भी वक्त आपको भूख लगे या असहज महसूस हो, तो आप फ्रूट सलाद खा लें, लेकिन बिना नमक वाला। दिनभर पानी पीते रहें, नारियल पानी और दूध भी पी सकती हैं। करवाचौथ का व्रत खोलने के बाद भी एक गिलास दूध पी लें।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

 

Related Articles

Back to top button