कौशाम्बी : डीएम के आदेश पर कब्र खोदकर निकाला युवक का शव

सराय अकिल के कुम्हारन के पुरवा गांव के बाहर 18 अक्टूबर को संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटकता मिला युवक के शव के प्रकरण में नया मोड़ आ गया है स्वजनों ने हत्या का आरोप लगाया है

कौशाम्बी। सराय अकिल के कुम्हारन के पुरवा गांव के बाहर 18 अक्टूबर को संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटकता मिला युवक के शव के प्रकरण में नया मोड़ आ गया है स्वजनों ने हत्या का आरोप लगाया है ऐसे में डीएम के आदेश पर एसडीएम ने कब्र खोदकर शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर दोबारा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

कोटिया गांव निवासी फूलचंद ने बेटे बुधराम की शादी नवंबर 2017 में तिल्हापुर चौकी के बिरनेर गांव निवासी लाल जी की बेटी के साथ की थी इसी साल 9 अगस्त को पूनम खाना बनाते समय आग की चपेट में आ गई थी गंभीर हालत में परिवार वालो ने उसे इलाज के लिए एसआरएन में भर्ती कराया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी मामले में न्यायालय के आदेश पर पति समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था।

ये भी पढ़ें – अगर इस साल हुई है शादी तो नवविवाहित पुरुषों के लिए इसलिए खास है ‘शरद पूर्णिमा ‘

शव नीम के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका दिया था

इसी प्रकरण को लेकर दोनों परिवारों के बीच रंजिश चली आ रही थी पिता के अनुसार बुधराम के ससुरालियों ने अपने घर बुलाकर उसकी हत्या कर शव नीम के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका दिया था पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया था।

पोस्टमार्टम कराने की गुहार लगाई थी

पिता की तहरीर पर पुलिस ने बुधवार को ससुर लालजी,सास व साला फूलचंद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था पिता फूलचंद पोस्टमार्टम रिपोर्ट से संतुष्ट ना होकर इसकी शिकायत डीएम से करते हुए दोबारा पोस्टमार्टम कराने की गुहार लगाई थी डीएम अमित कुमार के निर्देश पर सराय अकिल पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकलवा कर दोबारा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button