अभी तक 49 मामले उत्तर प्रदेश में सामने आए हैं, जिनमें 14 डिस्चार्ज हो चुके हैं- ACS, Home
TheUPKhabar
49 cases have been reported ACS UP : कोरोना virus इस समय पूरे विश्व मे महामारी बना हुआ है इस virus से पूरे विश्व मे तबाही मची हुई है. इस virus का अभी तक कोई भी इलाज नही है. इस virus ने भारत में भी तबाही मचा रखी है. इससे निपटने के लिए भारत सरकार ने १४ अप्रैल तक पूरे भारत को lockdown कर दिया गया है. भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 700 के पार हो गयी है. अभी तक 49 मामले उत्तर प्रदेश में सामने आए है, जिनमे 14 डिस्चार्ज हो चुके। जो भर्ती है वो पूरी तरह से स्टेबल है. 8 लैब में टेस्टिंग का काम चल रहा है. जल्द ही झांसी में भी काम शुरू हो जाएगा। 4255 आइसोलेशन बेड अभी तैयार है और भी बेड अभी बढ़ाये जायेगे। अभी तक 75 में से 12 जनपद है जहाँ से केस सामने आए है।
जहाँ भी मरीज है वहाँ सभी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं :-
49 cases have been reported : हमारा सारा फोकस लॉक डाउन में सर्विलांस पर भी है ।
यूपी में कोरोनो के चार मामले और बढ़े:-
4 positive test आये हैं। विवरण निम्नवत है
1. 33 वर्षीय महिला, positive से contact की history है। Noida में भर्ती हैं।
2. 54 वर्षीय महिला, positive से contact की history है। Noida में भर्ती हैं।
3. 36 वर्षीय पुरुष, कोई history detail नहीं। Noida में भर्ती हैं।
4. 22 वर्षीय पुरुष, 20 march को USA से आये हैं। आगरा में भर्ती हैं।
सभी लखनऊ से बाहर हैं। केवल sample जांच हुई है।
केजीएमयू लखनऊ- नोयडा में 17 और पूरे यूपी में 46 मामले कोरोनो वायरस के हो गए हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :