मुंगेर के बाद यूपी में भी दुर्गा विसर्जन में चली ताबड़तोड़ गोलियां, आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
....ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश में दोहराते दोहराते बची। हालांकि पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है
एक तरफ जहां मुंगेर हिंसा का पूरे देश में विरोध हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश में दोहराते दोहराते बची। हालांकि पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है और मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। लेकिन घटना जिसने भी देखी सभी के होश उड़ गए। मामला प्रयागराज जनपद में दुर्गा विसर्जन के दौरान भीड़ के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग का है।
यह था पूरा मामला
दरअसल शारदीय नवरात्रि के उपरांत मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन कार्यक्रम किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रयागराज जिले के मऊआईमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कल्यानपुर ग्रामसभा में नवरात्रि पर मूर्ति स्थापना की गई थी। जिसके बाद गांव के लोग बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मां की प्रतिमा को विसर्जित कर्म के लिए गाजे-बाजे के साथ जा रहे थे।
शुरू कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग
इसी दौरान रास्ते में भगवावस्त्र धारण किए दो युवक रिवाल्वर निकालकर भरी भीड़ के बीच में हर्ष फायरिंग करने लगे। चौंकाने वाली बात यह रही कि जहां कुछ लोग इससे डर गए वहीं कुछ लोग युवकों का उत्साहवर्धन करते रहे। उत्साहवर्धन के बाद लड़के ताबड़तोड़ फायरिंग करते रहे। जिसका वीडियो दो दिन बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने देखा तो उसके कान खड़े हो गए।
हुई कार्रवाई
वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस, तत्काल उसकी पड़ताल में जुट गई। कुछ ही घंटों में पुलिस ने वायरल वीडियो का पता लगा लिया एयर युवकों की पहचान करवा ली। एसपी गंगाधर जायसवाल के अनुसार, सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें हर्ष फायरिंग कर रहे लड़कों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :