कौशांबी- पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध तमंचा फैक्ट्री का किया भांडाफोड़
कौशांबी ज़िले में पुलिस ने अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री का भंडा फोड़ कर गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ़्तार किया हैं। आरोपियों के कब्ज़े से एक पिस्टल, छह देशी अवैध तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं।
कौशांबी ज़िले में पुलिस ने अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री का भंडा फोड़ कर गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ़्तार किया हैं। आरोपियों के कब्ज़े से एक पिस्टल, छह देशी अवैध तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं। सरायअकिल पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया हैं। पूरा मामला सरायअकिल थाना क्षेत्र के किसनपुर अम्बरी गांव का हैं।
पत्रकारवार्ता कर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि सरायअकिल पुलिस को मुख़बिर से सूचना मिली थी कि किसनपुर अम्बरी गांव निवासी बच्चिलाल पासी अवैध असलाह बना कर पूरे जनपद में सप्लाई करता हैं। मुख़बिर की सूचना पर सरायअकिल पुलिस ने बच्चिलाल के घर पर छापा मारा तो वह अवैध तमंचा बनाने के उपकरण अर्धनिर्मित तमंचा, छह बने तमंचा एक पिस्टल, कई ज़िंदा कारतूस सहित पांच आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
पुलिसिया पूछताछ में बच्चिलाल ने बताया कि वो घर पर ही अवैध हथियार बनाता हैं। दिन में जितने भी हथियार तैयार होते हैं। उनको अलग-अलग एरिया के बेचने वाले तस्करों को दिया जाता हैं। आज कई इलाको के डिस्टिब्यूटर तैयार तमंचा लेने आये थे। तभी पुलिस ने छापा मार कर गिरफ्तर कर लिया। सरायअकिल पुलिस उस वक्त हैरत में पड़ गयी, जब बच्चिलाल ने पिस्टल बनाने का भी दावा किया।
रिपोर्ट- सैफ रिज़वी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :