तमन्ना के लिए भगवान बने नोएडा एडीसीपी रणविजय सिंह

The UP Khabar

Noida ADCP Ranvijay Singh : आज पूरा देश कोरो ना जैसी महामारी से लड़ रहा है केंद्र सरकार ने एहतियातन पूरे देश को लॉक डाउन कर रखा। ऐसे हालातों के मंदिरों के कपाट भी भक्तों के लिए बन्द कर दिए गए हैं। शायद इसीलिए भगवान स्वयं आज अस्पतालों में डॉक्टरों के रूप में मरीजों के कष्ट दूर करने की कोशिश में लगे हुए हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि भगवान के कई रूप होते हैं और उनमें से एक पुलिस के रूप के हमारे लिए सड़कों पर तैनात है ये कहना ग़लत नहीं होगा। क्यों कि बरेली की रहने वाली तमन्ना के लिए नोएडा पुलिस और बरेली पुलिस किसी भगवान से कम नहीं है। तम्मना ये मानती हैं कि उनको दूसरा जन्म नोएडा पुलिस और बरेली पुलिस व खासतौर पर नोएडा पुलिस के एडिशनल एसपी रणविजय सिंह ने दिया है।

जाने क्या था पूरा मामला Noida ADCP Ranvijay Singh –

कोरोना को देखते हुए देशभर में हुए लॉकडाउन के चलते जो लोग दूसरे शहरों में नौकरी कर रहे हैं या किसी काम के सिलसिले में गए थे वे वहीं फंस कर रह गए हैं. ऐसा ही एक मामला बरेली निवासी तमन्ना अली खान के सामने भी आया. तमन्ना के पति नोएडा में लॉकडाउन के दौरान फंस गए और यहां पर वह प्रेग्नेंसी के आखिरी समय में थी. उसे जब कुछ न सूझा तो उसने एक वीडियो बनाया और अपनी पूरी परेशानी पुलिस को बताई. जिसके बाद जो पुलिस ने किया वो काबिले तारीफ था.
तमन्ना ने एक वीडियो बनाया और बताया कि उसकी डिलीवरी की तारीख 23 मार्च है और उसके पति नोएडा में फंस गए हैं. लॉकडाउन के चलते वे बरेली नहीं पहुंच पा रहे हैं. इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. ये वीडियो पुलिस तक भी पहुंचा. इसके बाद बरेली एसएसपी शैलेश पांडेय इस मामले पर तुरंत कार्रवाई की.

नोएडा पुलिस से मांगी मदद:-

इसके बाद एसएसपी ने तुरंत नोएडा एडीसीपी रणविजय सिंह से संपर्क कर उन्हें पूरे मामले से अवगत करवाया. सिंह ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए तमन्ना के पति अनीस को खोज निकाला और एक निजी वाहन से बरेली के लिए रवाना कर दिया. 25 मार्च को रात 2.30 बजे अनीस बरेली पहुंचा और उसी समय पत्नी को अस्पताल ले गया. थोड़ी ही देर बाद तमन्ना ने एक स्वस्‍थ्य बेटे को जन्म दिया.

मदद के लिए शुक्रगुजार है तमन्ना:-

बेटे को जन्म देने बाद तमन्ना ने बरेली SP  और नोएडा के एडिशनल SP रणविजय सिंह का शुक्रिया किया और तमन्ना ने यह भी बताया कि वह अपने बेटे का नाम रणविजय ही रखेंगी.

रिपोर्ट :- अमित श्रीवास्तव 

Related Articles

Back to top button