एनसीबी दफ्तर पूछताछ के लिए नहीं पहुंची दीपिका पादुकोण की मैनेजर, छापेमारी के दौरान मिली थी ये चीज़े
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश एनसीबी के सामान के बावजूद एनसीबी दफ्तर पूछताछ के लिए नहीं पहुंची और ना ही अपने ना आने के पीछे कोई वजह एनसीबी अधिकारियों को बताई. एनसीबी के अधिकारियों ने कहा कि अभी वह एक से दो दिन तक करिश्मा प्रकाश का इंतजार करेंगे. इसके बाद उनके खिलाफ फिर से समन जारी करेंगे.
एनसीबी ने छापेमारी के दौरान 1.7 ग्राम चरस और दो बोतल सीबीडी ऑइल मिला बरामद किया. इसके बाद करिश्मा को पूछताछ के लिए समन भेजकर बुधवार को एनसीबी ऑफिस पेश होने के लिए कहा गया. इसकी जानकारी एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीन वानखेड़े ने भी दी. उन्होंने कहा,”करिश्मा प्रकाश को बुधवार को पेश होने के लिए समन दे दिया गया है.”
करिश्मा प्रकाश पूछताछ के लिए एनसीबी ऑफिस नहीं पहुंची. ऑफिस नहीं पहुंचने की वजह ना तो एनसीबी ने बताई और न ही करिश्मा ने बताई है. सूत्रों का कहना है कि एक या दो दिन इंतजार करने के बाद एनसीबी करिश्मा प्रकाश को दोबारा समन भेजेगी. एनसीबी ने करिश्मा प्रकाश के घर पर छापेमारी एक इनपुट मिलने के बाद की. रिपोर्ट के मुताबिक करिश्मा उस वक्त घर पर नहीं थी.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :