कोरोना से पीड़ित मरीजों की देखभाल की ज़िम्मेदारी संविदाकर्मियों पर

TheUPKhabar 

suffering from corona जहाँ एक तरफ पूरा विश्व Corona Virus जैसी बड़ी महामारी से पीड़ित है. इस Corona Virus पूरा भारत तबाही से जूझ रहा है. सरकार हर पीड़ित व्यक्ति का निशुल्क इलाज कर रही है. सरकार ने अस्पतालो मे मास्क, सेनेटाइजर से लेकर आईसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की है.

वही उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में Corona Virus के इलाज के लिए संभावित व्यवस्था नही है. यहाँ पर कोरोना से पीड़ित मरीजो की देखभाल वहाँ के संविदाकर्मियो के उपर है.

suffering from corona :-

इन संविदाकर्मियो के पास न मास्क है और न ही सेनेटाइजर है. जिससे संविदाकर्मियो को बिना मास्क के  मरीजो की देख रेख करनी पड़ रही है  . इससे अस्पताल मे काम करने वाले नर्स और संविदा डॉक्टर और अस्पताल में इलाज के लिए आने मरीजो के लिए संक्रिमित होने खतरा बना रहता है. OPD से खाली डॉक्टरों की सूची अभी तक जारी नही हुई है.

जिला प्रशासन ने इमरजेंसी के लिए सरकारी डॉक्टरो को रखा है:-

बाकी मरीजों का ईलाज संविदा डॉक्टरो के सहारे है. चाहे वह व्यक्ति कोरोना virus से पीड़ित हो या अन्य किसी बीमारी से पीड़ित हो.  यह  हाल ऐसे समय है जब देश मे रोज कोरोना virus से पीड़ित मरीजो की संख्या  बढ़ती जा रही है.  सरकार को इस समय अस्पतालो मे डॉक्टरो की टीम और कोरोना virus से बचाव के लिए सभी ज़रूरी चीज़े उपलब्ध कराये.

रिपोर्ट-  अमित श्रीवास्तव

Related Articles

Back to top button