झाँसी-पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, महिलाओं को लूटने वाला शातिर चेन स्नेचर गिरफ्तार

झाँसी जिले में चेन स्नेचिंग के कई मामले पुलिस के सामने आये। कई अपराधी भी पकडे और जेल गए। लेकिन आज जो सफलता पुकिस को मिली वह वाकई काबिले तारीफ है।

झाँसी जिले में चेन स्नेचिंग के कई मामले पुलिस के सामने आये। कई अपराधी भी पकडे और जेल गए। लेकिन आज जो सफलता पुकिस को मिली वह वाकई काबिले तारीफ है। लगभग ढाई साल से पुलिस को हलाकान करने वाला शातिर चैन स्नैचर आखिर सलाखों के पीछे पहुंच ही गया। झांसी की नवाबाद थाना पुलिस ने पकड़े चैन स्नैचर के पास से लूटे गये जेवरात और असलहा बरामद किये। पकड़ा गया बदमाश अकेले ही घटना को अंजाम देता था।

झांसी के नवाबाद, सीपरी बाजार, कोतवाली क्षेत्र में पिछले दिनों से हो रही चैन स्नैचिंग की घटनायें पुलिस के लिए सिर दर्द बनी हुई थी। एसएसपी झांसी दिनेश कुमार पी के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान के तहत इन घटनाओं को रोकने के लिए टीम गठित की गई।

पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी ने बताया कि नवाबाद थाना पुलिस ऐसे चैन स्नैचरों की तलाश में जुटी थी। उन्हें सूचना मिली कि मऊरानीपुर तिराहे पर एक संदिग्ध युवक है। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस बताये गये स्थान पर पहुंची। जहां से पुलिस ने उक्त युवक को स्कूटी समेत गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पकड़े गये युवक के पास से 4 मंगलसूत्र, एक 315 बोर का तमंचा, दो कारतूस, एक स्कूटी बरामद हुई है। पूछताछ में पता चला कि उक्त युवक शातिर चैन स्नैचर है। युवक को थाने लाया गया। युवक ने अपना नाम आशाराम निवासी हंसारी प्रेमनगर बताया।

पुलिस अधीक्षक नगर के अनुसार पकड़े गये बदमाश ने बताया कि वह अकेले स्कूटी से निकलता है। इसके बाद मंदिर से आने वाली महिलायें या फिर घरों के बाहर साफ-सफाई करने वाली महिलाओं को अपना निशाना बनाता है। वह लगभग ढाई साल से इस प्रकार के आपराधों को अंजाम दे रहा है। पुलिस ने पकड़े गये बदमाश के खिलाफ सम्बधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button