प्रतापगढ़ : 75 साल के बुजुर्ग ने अपने से आधी उम्र की ‘रामरती’ से रचाई शादी
प्रतापगढ़ में कहते है की प्यार करने की कोई उम्र नही होती,जब जिस उम्र में प्यार परवान पर चढ़ जाए,ऐसा ही कुछ प्रतापगढ़ के रानीगंज के पटहटिया गांव में देखने को मिला।
प्रतापगढ़ में कहते है की प्यार करने की कोई उम्र नही होती,जब जिस उम्र में प्यार परवान पर चढ़ जाए,ऐसा ही कुछ प्रतापगढ़ के रानीगंज के पटहटिया गांव में देखने को मिला। जहां इस गांव के अवध नारायण यादव ने 75 साल की उम्र में शादी रचा डाली।
अवध नारायण का रामरती के घर आना -जाना था
75 वर्षीय अवध नारायण ने सुवंसा गांव की 45 वर्षीय रामरती के साथ अपना विवाह किया है,वही दोनो के बीच कई वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था,जिसके चलते अवध नारायण का रामरती के घर आना -जाना था।
जब यह बात बेटे और परिजनों को पता चला तो इस बाबत उन्होंने अवध नारायण से बात किया। उन्होंने 42 वर्षीय महिला के साथ शादी की इच्छा जताई। जिसके बाद परिजनों अवध नारायण की शादी की तैयारियां शुरू कर दिया। पूरे विधि-विधान के साथ 26 अक्टूबर (सोमवार ) को दोनो की शादी कराया गया। जिसमे उनके बेटे और रिस्तेदार बाराती बने।
बूढ़े दुल्हेराजा की शादी चर्चा का बनी विषय
प्रतापगढ़ में बूढ़े दुल्हेराजा को देखने की ग्रामीणों में होड़ मची रही,ग्रामीण जो सुनता वो बिना निमंत्रण के ही उनके घर तक पहुच दूल्हा और दुल्हन को देखता,वही शादी के लिए बकायदा निमंत्रण कार्ड भी छपवाया गया था।
जिसको रिश्तेदार और अपने खास लोगो को बाटा गया था। वही बैंड -बाजा के साथ अवध नारायण बारात लेकर पहुचे,बाराती के लिए नास्ता और खाने का अच्छा प्रबंध भी किया गया था,वही महिलाओ ने मंगलगीत गीत भी गाये,साथ भी वैदिकमंत्रो के साथ अवध नारायन और रामरती ने अग्नि के सामने सात फेरे लेकर इस उम्र में अपना जीवन साथी चुना,
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :