बस्ती : बड़ी लापरवाही, खुले में फेंकी जा रही कोरोना किट, उड़ रही है गाइड लाइन की धज्जियां
बस्ती जनपद के स्वास्थ्य विभाग व सरकारी ऑफिसो में जमकर कोविड 19 की शाशन द्वारा जारी गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
बस्ती जनपद के स्वास्थ्य विभाग व सरकारी ऑफिसो में जमकर कोविड 19 की शाशन द्वारा जारी गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है। कही खुले में फेंकी जा रही कोरोना जाँच किट तो कही ऑफिसों में बिना मास्क घूम रहे अधिकारी व आम लोग। इतना ही नहीं कई सरकारी ऑफिस में फीवर जाँच मशीन , ऑक्सीजन नही मशीन तक नहीं है और न ही सेनेटाइजर।
जारी एडवाइजरी का पालन कराने के संबंध में ऑफ़िस में बैठ कर आधिकारी मीटिंग करते है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और बया करती है। हर्रैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड 19 की रैपिड एंटीजन किट को जांच के बाद खुले में फेक दिया जा रहा .जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है।
जबकि शाशन का निर्देश है रैपिड एंटीजन किट को डिस्पोजल के लिए प्लास्टिक के थैला में बंद कर बंद गाड़ी में ले जाकर गड्ढे में दबा कर मिट्टी डाला जाय लेकिन विभागीय लापरवाही से खुले में फेक दिया जा रहा है।
सरकारी ऑफिसो में भी बिना मास्क लोग घूम रहे है कई ऑफिस से सेनेटाइजर व फीवर मापने की मशीन गायब है। जगह जगह गन्दगी के अंबार लगे हुए है। इस संबंध में प्रभारी सीएमओ डा.फकरेयार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कोरोना किट को खुले फेकना बड़ी लापरवाही है।
यह बेस्ड मैनेजमेंट कचरा प्रबंधन के तहत इसे बंद गाड़ियों में ले जाकर करना चाहिए लेकिन लापरवाही है इसके लिए संबिधत डॉक्टर को नोटिस भेजी जाएगी।
साथ वही इस मामले पर चंदमनी पांडेय ग्रामीण ने बताया कि ये स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही है जिससे स्वछ भारत मिशन को झटका लग रहा है इस पर हम आवाज उठाएंगे ।
रिपोर्ट– पवन वर्मा
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :