कानपुर देहात- 22 दिन से गायब युवक का नही लगा सुराग,परिजनों ने पुलिस पर लगाया यह आरोप
कानपुर देहात जिले में एक बार फिर पुलिस किसी बड़ी अनहोनी का इंतज़ार कर रही है।जहा 22 दिनों से गायब युवक को ढूढने में नाकाम हुई पुलिस तब खुद पीड़ित परिवार ने अपने भाई को खोजने का तरीका निकाला है।
कानपुर देहात जिले में एक बार फिर पुलिस किसी बड़ी अनहोनी का इंतज़ार कर रही है।जहा 22 दिनों से गायब युवक को ढूढने में नाकाम हुई पुलिस तब खुद पीड़ित परिवार ने अपने भाई को खोजने का तरीका निकाला है। जहां पीड़ित परिवार अब हाईवे पर गुमशुदा हुए युवक के पोस्टर लगा कर लोगो से अपने भाई को ढूढने की विनती कर रहे है।
कानपुर देहात पुलिस गुमशुदा हुए युवकों को ढूढने में अब तक नाकाम ही रही है। जहा पिछले 3 महीनों के भीतर हुए अपहरण गुमशुदगी के मामले आए लेकिन एक के बाद एक गुमशुदा हुए युवकों को पुलिस सही सलामत न बरामद कर उनके शवो को बरामद कर पाई है कानपुर देहात जिले की पुलिस।
इस बार मामला अकबरपुर थाना क्षेत्र के नसरत पुर गांव का है। जहा बीती 6 अक्टूबर को गोपाल कृष्ण नाम के युवक के गायब हो जाता है जिसके बाद परिजन थाने में गांव के ही एक युवक नाम से तहरीर देते है।लेकिन 22 दिन बीत जाने के बाद अब परिजनों का पुलिस पर भरोसा उठ चुका है।
औऱ यही वजह है कि घर में बैठी बूढ़ी मां लगभग 22 दिनों से अपने शादीशुदा लापता बेटे का आँखों मे आँसू लेकर इंतजार कर रही है।कभी थाने जाती है तो कभी एसपी ऑफिस के चक्कर लगा रही है।वही गायब हुए युवक का भाई दोस्तो रिश्तेदारों के साथ हाईवे पर निकल कर वाहनों पर लापता भाई के पोस्टर चिपका रहा है औऱ लोगो से अपने भाई के बारे में पूछ रहा है।इतना सब होने के बाद भी पुलिस कही न कही किसी बड़ी अनहोनी के इंतज़ार में है।
गायब हुए गोपाल कृष्ण की मां का रो रोकर बुरा हाल है वह कैमरे में बोल रही है की गांव के ही एक युवक मुकेश का घर मे आना जाना था और जब मेरा बेटा घर मे हो या न हो मेरी बहु पर भी गन्दी नजरे थी।कई बार मेने उस से अपने बेटे के बारे में पूछा तो वह कुछ न बोलता एक बार तो उसने मुझे मारा भी मेरे बेटे को गायब करने में मुकेश का हाथ है।मेने पुलिस में मुकेश की शिकायत की लेकिन एक बार भी पुलिस ने उससे नही पूछा अगर पूछते तो शायद मेरा बेटा मेरे साथ होता।
गोपाल कृष्ण के बेटे बेटी भी पिता के आने का इंतज़ार दरबाजे के बाहर खड़े होकर करते है।जब भी अनजान समय गेट खटकता है उन्हें लगता है कि शायद पापा आए है।वही मीडिया ने जब एसपी को इस पूरे मामले की जानकारी दी तब एक आरोपी को उठाया है जिससे पुलिस अब पूछताछ करने में लगी है।
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस का रटा रटाया जबाब मिला है पुलिस की टीम लगी हुई है।पूछताछ भी चल रही है।गांव के ही एक युवक को उठाकर पुलिस पूछताछ कर रही है। क्या पुलिस तभी एक्टिव होती है जब कोई अनहोनी हो जाती है।अब तक जनपद की पुलिस अपहरण के मामले में फेल नज़र आई है।जहा तीन मामलों में पुलिस को इन सभी के शव ही बरामद हुए है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :