यात्रीगण कृपया ध्यान दें, आज से चलेंगी शताब्दी सहित ये स्पेशल ट्रेनें, जल्दी करें बुक
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे की तरफ से कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई है।
नई दिल्ली। त्योहारों के सीजन में यात्रियों के भीड़ बढ़ जाती है। ऐसे में आवागामन के लिए जो सबसे सुविधाजनक और सस्ता मार्ग है, वो है रेल मार्ग। स्वाभाविक है जब यात्री बढ़ेंगे तो रेलवे को व्यवस्थाएं भी बढ़ानी पड़ेंगी। हालांकि प्रतिवर्ष सब कुछ सामान्य रहने पर त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती रही हैं। लेकिन इस वर्ष कोरोना के कारण ट्रेनों का संचालन बाधित चल रहा है। ऐसे में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे की तरफ से कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई है।
बता दें कि त्योहारों के मद्देनजर रेलवे की तरफ से ट्रेनें बढ़ाई जा रही हैं, लेकिन यात्रियों को केवल रिजर्वेशन होने पर ही यात्रा को करने को मिलेगी। इसी क्रम में रेलवे स्पेशल शताब्दी ट्रेनें संचालित करने जा रहा है। वेस्टर्न रेलवे ने प्रेस नोट जारी करते हुए जानकारी दी कि मुम्बई सेंट्रल और अहमदाबाद के बीच स्पेशल शताब्दी ट्रेन चलाई जा रही है। इसके अतिरिक्त भुज और बरेली के बीच दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
चलेंगी शताब्दी ट्रेनें
शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 02009/02010 रविवार को छोड़कर प्रतिदिन मुंबई सेंट्रल और अहमदाबाद के बीच चलेंगी।
जहां ट्रेन नंबर 02009 रविवार को छोड़कर हर दिन मुंबई सेंट्रल से सुबह 6.30 बजे चलेगी और उसी दिन दोपहर 12.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। वहीं ट्रेन नंबर 02010 अहमदाबाद से से मुंबई सेंट्रल स्पेशल रविवार को छोड़कर हर दिन 14.45 बजे अहमदाबाद से चलेगी और उसी रात 21.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंच जाएगी।
कहां-कहां है ठहराव
इनके रुकने की बात करें तो दोनों ओर से आने जाने वाली ट्रेनों का स्टॉपेज बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद और नाडियाड में होगा। इनमें एसी एग्जिक्युटिव कार और एसी चेयर कार कोच लगे हैं।
ये स्पेशल ट्रेने भी हो रही संचालित
इसी प्रकार भुज और बरेली के बीच चार ट्रेने संचालित होंगी। ट्रेन नंबर 04322 भुज-बरेली स्पेशल बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को भुज से शाम 17.05 बजे चलेगी और अगले दिन 20.35 बजे बरेली पहुंच जाएगी। यह ट्रेन 28 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक चलेगी। वहीं, ट्रेन नंबर 04321 बरेली-भुज स्पेशल ट्रेन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को सुबह 6.35 बजे बरेली से चलेगी और अगले दिन 9.30 बजे भुज पहुंच जाएगी। इसका सञ्चालन 25 अक्टूबर से 29 नवंबर तक होगा।
यहां होगा ठहराव
यह दोनों ट्रेनें गांधीधाम, समखियाली, भिल्डी, पालनपुर, अबू रोड, फालना, मारवा जंक्शन, बीवर, अजमेर, किशनगढ़, नरैणा, फुलेरा जंक्शन, हरसारू, गुड़गांव, पालम, दिल्ली कैंट, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली जंक्शन, गाजियाबाद, पिलखुआ, हापुड़, गजरौला, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और मिलक रुकेंगी।
ये भी हैं त्यौहार स्पेशल
इसके अतिरक्त स्पेशल ट्रेनों में भुज – बरेली स्पेशल, ट्रेन नंबर 04312 सोम, मंगल और गुरुवार को दोपहर 14.05 बजे भुज से चलेगी और अगले दिन 20.35 बजे बरेली पहुंचेगी। यह ट्रेन 26 अक्टूबर 2020 से 30 नवंबर तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 04311 बरेली-भुज स्पेशल हर मंगल, गुरुवार और शनि को सुबह 6.35 बजे बरेली से चलेगी और अगले दिन 12.05 बजे भुज पहुंच जाएगी। यह ट्रेन 27 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक चलेगी।
यहाँ होगा ठहराव
यह स्पेशल ट्रेन गांधीधाम, समखियाली, ध्रंगध्रा, वीरमगांव, अंबली रोड, मेहसाणा, पालनपुर जंक्शन, अबू रोड, फालना, मारवाड़ जंक्शन, सोजत रोड, बीवर, अजमेर जंक्शन, किशनगढ़, नरैणा, फुलेरा जंक्शन, जयपुर, गांधीनगर, दौसा, बांदीकुई जंक्शन, राजगढ़, अलवर, खैरथाल, रेवाड़ी जंक्शन, पटौदी रोड, गरही हरसारू, गुड़गांव, पालम, पालम, दिल्ली कैंट, दिल्ली सराई रोहिल्ला, दिल्ली जंक्शन, गाजियाबाद, पिलखुआ, हापुड़, गजरौल जंक्शन, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और मिलक स्टेशनों में ठहराव लेगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :