अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की वेबसाइट हैक, पढ़े हैकर्स ने क्या लिखा ? 

..एक हफ्ते बाद वहां चुनाव होने वाले हैं। ऐसा में वर्तमान राष्ट्रपति व विपक्ष के नेता द्वारा लगातार अपनी अपनी जीत के लिए मेहनत की जा रही है।

अमेरिका में चुनावी बिगुल बज चुका है। एक हफ्ते बाद वहां चुनाव होने वाले हैं। ऐसा में वर्तमान राष्ट्रपति व विपक्ष के नेता द्वारा लगातार अपनी अपनी जीत के लिए मेहनत की जा रही है। इसी क्रम में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की कैंपेन वेबसाइट donaldjtrump.com बीते दिवस हैक हो गई। जिसके बाद हैकर्स ने क्रिप्टोकरंसी की मांग की थी। हालांकि कुछ समय बाद वेबसाइट को पुनः शुरू कर दिया गया। लेकिन घटना ने सभी को चौंका दिया।

 

प्रवक्ता ने बताया

बता दें कि ट्रंप कैंपेन के प्रवक्ता टिम मुर्तों ने बताया कि, ‘हम हैकर्स के स्रोत की जांच के लिए कानून प्रवर्तन अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं। संवेदनशील डाटा के लिए कोई जोखिम नही था। क्योंकि यह वास्तव में साईट पर स्टोर नही है। वेबसाइट को बहाल कर दिया गया है।

हैकर्स ने लिखा

वहीं दूसरी तरफ हैकर्स ने वेबसाइट हैक करने के उपरांत साइट पर लिखा कि, ‘साइट सीज कर ली गई है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रतिदिन फैलाई जा रही फेक न्यूज़ दुनिया ने अब बहुत देख ली। अब समय आ गया है कि दुनिया सच जाने’। उसने आगे लिखते हुए कहा कि, ‘कई डिवाइस कम्प्रोमाइज हुई हैं, जो ट्रंप और रिश्तेदारों का पूरा एक्सेस देती हैं। हमारे पास इस बात के पूरे प्रमाण हैं जो मिस्टर ट्रंप को एक राष्ट्रपति के तौर पर डिसक्रेडिट करते हैं’।

बन सकती है चिंता का सबब

ज्ञातव्य हो कि आने वाले तीन नवम्बर को अमेरिका में चुनाव होने हैं। जिसमें एक हफ्ते से कम का समय बचा है। ऐसे में राष्ट्रपति की वेबसाइट हैक होने के कई मायने निकाले जा रहे हैं। इस प्रकार की हैकिंग राष्ट्रपति के लिए चिंता का सबब भी बन सकती है।

Related Articles

Back to top button