कोरोना वायरस : MLC यशवंत सिंह ने मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए
The UP Khabar
MLC Yashwant Singh इस समय कोरोना पूरे विश्व मे एक विशाल महामारी के रूप मे छाया हुआ. इस महामारी से बहुत लोग अपनी जान से हाथ धो चुके है. और भारत मे भी कोरोना virus ने तबाही मचा रखी है. भारत को इस समय पूर्ण रूप lockdown कर दिया गया है.
कोरोना की महामारी में गरीबों के मसीहा बने MLC यशवंत सिंह मसीहा बन कर आगे आये हैं.
आज पूरा देश कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है। ऐसे हालातों में देश के बड़े उद्योगपतियों सहित कुछ नेताओं ने इस संकट की घड़ी में मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है. मगर सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के नेता ही मदद के लिए आगे आये है. फिर चाहे वो सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव हों सपा प्रमुख अखिलेश यादव हो या उनके पार्टी के विधायक और एमलसी ही क्यों न हो. अब तो पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं.
MLC Yashwant Singh
आज हम बात कर रहे हैं MLC यशवंत सिंह की। कोरोना की इस महामारी में MLC यशवंत सिंह जनता के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं। घोषित हुए लॉक डाउन को देखते हुए mlc यशवंत सिंह ने इसके प्रयोग मे आने वाली सामग्री मास्क व सेनेटाइजर और साबुन के लिए क्षेत्रीय विकास निधि से 25 लाख रुपये की मदद कि है. जिसमे से 12,50000 रुपये मऊ जनपद के लिए और 12,50000 रुपये आजमगढ़ जनपद के लिए दिये हैं.
रिपोर्ट :- अमित श्रीवास्तव
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :