बिहार विधानसभा 2020: जानें पहले चरण के चुनाव का आकड़ा, 3 बजे तक पड़ें इतने वोट
कोरोना महामारी के दौरान बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान में वोटरों में गजब उत्साह देखने को मिला रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण में 71 सीटों पर मतदान किया जा रहा है।
पटना: कोरोना महामारी के दौरान बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान में वोटरों में गजब उत्साह देखने को मिला रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण में 71 सीटों पर मतदान किया जा रहा है। तीन चरणों में हो रहे इस चुनाव में वोटर्स आज इन सभी सीटों का फैसला कर देंगे। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, तीन बजे तक 46.29 फीसदी मतदान हुआ।
Poll Percentage 3 pm pic.twitter.com/g2wyVkiJyn
— CEO Bihar #ElectionDepartmentBihar (@CEOBihar) October 28, 2020
वहीं, चुनाव आयोग ने कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए चुनाव के दौरान कुछ खास सावधानियां बरतने को कहा है। गाइडलाइन्स में कहा गया है कि फेस मास्क, सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर, ग्लव्स, फेशियल पीपी किट्स का इस्तेमाल चुनाव प्रक्रिया के दौरान किया जाएगा और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन किया जाएगा। इसी के मद्देनजर बूथों पर कड़ी सख्ती बरती जा रही है।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोग अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं। लोगों के चेहरे पर मास्क है और हाथ दस्ताने हैं। बूथों पर तैनात कर्मचारी पीपीई किट में हैं। बूथों पर आने वाले वोटरों का थर्मल स्क्रीनिंग कर प्रवेश दिया जा रहा है। चुनाव में आयोग ने बूथों पर मतदाताओं की संख्या कम रखने की व्यवस्था की है। इसके लिए बूथों की संख्या बढ़ाई गई है। एक बूथ पर अधिकतम 1000 मतदाता ही होंगे। पहले यह सीमा 1500 मतदाताओं की थी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :