डेटा संरक्षण विधेयक ने लद्दाख को चीन के भाग के तौर पर दिखाने के लिए ट्विटर से की पूछताछ

डेटा संरक्षण विधेयक के संबंध में बुधवार को संसद की संयुक्त समिति के समक्ष माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।

दिल्ली: डेटा संरक्षण विधेयक के संबंध में बुधवार को संसद की संयुक्त समिति के समक्ष माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के प्रतिनिधि उपस्थित हुए। इस दौरान समिति की अध्यक्ष मीनाक्षी लेखी ने कहा कि डाटा सुरक्षा पर संयुक्त समिति ने लद्दाख को चीन के भाग के तौर पर दिखाने के लिए ट्विटर से पूछताछ की। समिति की सर्वसम्मत राय है कि लद्दाख को चीन के भाग के तौर पर दिखाने के संबंध में ट्विटर का स्पष्टीकरण पर्याप्त नहीं है।

लेखी ने कहा कि लद्दाख को चीन के भाग के तौर पर दिखाना भारत की संप्रभुता के खिलाफ है और यह आपराधिक कृत्य के समान है जिसके तहत सात साल जेल की सजा हो सकती है। समिति ने इस मामले में ट्विटर के शीर्ष अधिकारियों से लिखित में स्पष्टीकरण मांगा है।

कमेटी ने ट्विटर से पूछा कि वो किस तरह किसी कंटेंट को हटाते हैं, किसी बातचीत को म्यूट करते हैं। इस दौरान ट्विटर से इसकी प्रक्रिया, कानून, नियम और तय करने के तरीके के बारे में पूछा गया।

स्रोत के अनुसार, “डेटा संरक्षण विधेयक के संबंध में संयुक्त समिति संसदीय पैनल के समक्ष ट्विटर के प्रतिनिधि उपस्थित हो रहे हैं। अमेज़न प्रतिनिधि आज दोपहर 3 बजे पेश होंगे। कल, Google और कुछ अन्य संगठन दिखाई देंगे।”

पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल को लेकर संसद की पार्लियामेंट्री कमेटी ने अमेजन, पेटीएम और गूगल को भी समन दिया है। अमेजन बुधवार को और पेटीएम-गूगल गुरुवार को कमेटी के सामने पेश होंगे।

जानकारी के मुताबिक, ट्विटर इंडिया की ओर से कमेटी के सामने वरिष्ठ प्रबंधक पब्लिक पॉलिसी शगुफ्ता कामरान, वकील आयुषी कपूर, पॉलिसी संचार अधिकारी पल्लवी वालिया और कॉरपोरेट सुरक्षा अधिकारी मनविंदर बाली उपस्थित हुए। इस दौरान आईटी मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button