यूपी में 21 दिन के लिए पान-मसाला पर पाबंदी-प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी

लखनऊ : प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हुई बैठक में लिए गए निर्णय को मीडिया को अवगत कराया। आवास विकास परिषद के 700 फ्लैट को बनाया जा रहा आईसोलेशन वार्ड। सरयू एन्क्लेव को बनाया जायेगाआईसोलेशन वार्ड। स्वास्थ्य विभाग और निगम की टीम ने किया निरिक्षण.

प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी की प्रेस वार्ता :-

घर-घर डिलीवरी कराएंगे

सामानों को घर-घर तक पहुंचाएंगे।

सीएम के आदेश पर डोर स्टेप डिलेवरी।

सीएम ने बैठक बुलाई,अधिकारियों को निर्देश दिए.

पीएम के निर्देश का पालन किया गया.

मूल्य निर्धारण पर विशेष तौर पर बल.

कम्युनिटी किचन को चालू करने के निर्देश।

5000 ई-रिक्शा से घर-घर सामने भेंजेंगे।

12000 वाहन घर-घर पर डिलेवरी की व्यवस्था

मेडिकल स्टोर के वाहन सावधानी बरतें।

गाड़ियों का चालान,सीलिंग की कार्रवाई की गई.

5599 लोगों का चालान किया गया.

10,000 प्रधानों को कोरोना के बारे में जानकारी दी

यूपी में 21 दिन के लिए पान-मसाला पर पाबंदी

शाम तक सभी जिलों को सूचना मिल जाएगी।

अन्य राज्यों से आए लोगों को चिन्हित कर रहे.

विधायक निधि से मेडिकल सामान खरीद सकें।

मेडिकल एजूकेशन विभाग काम कर रहा.

कर्फ्यू लगाने की नौबत आई तो लगाएंगे।

Related Articles

Back to top button