घर में जब भी लाए नमक तो जरूर अपनाएं ये टोटका, होगा फायदा ही फायदा…

नमक के बिना खाने का आनंद हम कभी उठा नहीं सकते। जब तक खाने में स्वादानुसार नमक ना डाला जाए,

नमक के बिना खाने का आनंद हम कभी उठा नहीं सकते। जब तक खाने में स्वादानुसार नमक ना डाला जाए, तब तक भोजन करने का मजा ही नहीं आता। इसलिए इस मामले में तो नमक बेहद जरूरी है। डॉक्टर की राय में भी नमक हमारे शरीर के लिए जरूरी है। क्योंकि इसमें आयोडीन होता है जो हमारे शरीर के मैटाबॉलिज्म को नियंत्रित रखता है।

साथ ही यदि शरीर में नमक की कमी हो जाए तो हमारा रक्तचाप गिरने लगता है, हम कमजोर महसूस करने लगते हैं। इसलिए नमक का महत्व हमारे जीवन में काफी अधिक पाया गया है। लेकिन ज्योतिष शास्त्र में भी नमक महत्वपूर्ण है, यह आपने पहले कभी नहीं जाना होगा।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नमक में गजब की शक्ति होती है जो न सिर्फ आपके घर को सकारात्मक उर्जा से भर देती है बल्किी आपके घर में सुख समृद्धि भी बढ़ाने का काम करती है। आज ऐसा ही उपाय हम आपको बताने जा रहे हैं जिससे आपको लाभ ही लाभ होगा। जब भी आप अपने घर में नमक खरीद कर लाते हैं तो आप यह उपाय जरूर करें इसके करने से आपको बहुत लाभ होगा।

आप जब नमक लाते हैं तो उसमें सबसे पहले आप एक लौंग मिलाकर रख दें और दूसरा उपाय यह है कि उसे परमात्‍मा के समक्ष भोग लगाए।

नम‍क में लौंग रखने का कारण यह है कि परिवार के जितने भी सदस्‍य उस नमक का सेवन करेंगे उनकी बॉडी को पोजिटिव वाइबरेशन मिलेगी।

परमात्‍मा के भोग लगाने का कारण यह है कि ये नमक भोग लगाने के बाद प्रसाद बन जाता है जिसके बाद उसे जिस किसी चीज में डाला जाता है वह प्रसाद बन जाता है और वो पवित्र हो जाता है।

अब सवाल ये उठता है कि जिसके घर में नॉनवेज बनता है वो इस नमक का प्रयोग कैसे करें तो बताते दें कि नॉनवेज का प्रयोग करने वाले लोग इस नमक को उसमें न डाले और वो सिर्फ लौंग का ही प्रयोग करें और वेज खाने वाले लोग है वो निश्चिंत होकर भोग लगाएं नमक का प्रयोग करें इससे आत्‍मा पवित्र रहेगी।

ये प्रथा आज की नहीं बल्कि राजा महराजा से चली आ रही प्रथा है इसका प्रयोग राजाओं के घर में किया जाता था जिससे उनके शरीर में एक पोजिटिव वाइबरेशन बना रहता था।

Related Articles

Back to top button