लखनऊ : अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सतर्कता शपथ दिलाई
पूर्वोत्तर रेलवेे सतर्कता संगठन द्वारा इस वर्ष भी ''सतर्कता जागरूकता सप्ताह 27 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय, गोरखपुर सहित सभी मण्डलों पर आयोजित किया जा रहा है।
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवेे सतर्कता संगठन द्वारा इस वर्ष भी ”सतर्कता जागरूकता सप्ताह 27 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय, गोरखपुर सहित सभी मण्डलों पर आयोजित किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज लखनऊ मण्डल कार्यालय में मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने प्रात: 11.30 बजे, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) शिशिर सोमवंशी ,अपर मंडल रेल प्रबंधक (प्रशासन) राघवेन्द्र कुमार एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) संजय यादव सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सतर्कता शपथ दिलाई कि ÓÓमेरा विश्वास है कि हमारे देश की आर्थिक राजनीतिक एवं सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बहुत बड़ा अवरोधक है।
निजी क्षेत्र को एक साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है
मुझे विश्वास है कि निर्विघ्न और सुरक्षात्मक रूप से सम्पन्न भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने के लिए, हमारी सरकार, नागरिक तथा निजी क्षेत्र को एक साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है। प्रत्येक नागरिक को सदैव सतर्क रहना चाहिये एवं ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों को पालन करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहना चाहिए तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ सहयोग करना चाहिए।
जिसके पालन के लिए, जीवन के हर कदम पर सत्यनिष्ठा तथा कानून के नियमों का पालन करूंगा।न घूस लूंगा और न घूस रिश्वत दूंगा। सभी कार्य ईमानदारी तथा पारदर्शीता के साथ निस्पादित करूंगा। जनहित में कार्य करूंगा। निजी व्यवहार में ईमानदारी की मिसाल कायम करूंगा।भ्रष्टाचार की किसी भी घटना को उपयुक्त एजेंसी को सूचित करूंगा।
भ्रष्टाचार उन्मूलन संबंधी जागरूकता संदेश प्रदर्शित
इस अवधि में लखनऊ मण्डल के स्टेशनों पर यात्री एवं कर्मचारी जागरूकता हेतु उपभोक्ताओं को सतर्कता संबंधी जानकारी जन उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से संदेश प्रसारित किया जा रहा है तथा इलेक्ट्रानिक डिस्पले बोर्ड के माध्यम से विभिन्न प्रकार के भ्रष्टाचार उन्मूलन संबंधी जागरूकता संदेश प्रदर्शित किये जा रहे है।
इस दौरान मण्डल में सतर्कता जागरूकता हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। जिसके अन्तर्गत मण्डल के विभिन्न स्टेशनों एवं कार्यालयों में वेबिनार के माध्यम से संगोष्ठी, कार्यशाला, वाद-विवाद एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा तथा रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सतर्कता सम्बन्धी विषयों पर व्याख्यान दिये जायेगें।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :