बिहार में एक तरफ चुनाव तो दूसरी तरफ भागलपुर में पीएम ने लगाई दहाड़, पढ़ें पूरी खबर
बिहार में बुधवार को जहां पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर के राज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं।
दरंभगा: बिहार में बुधवार को जहां पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर के राज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं। यहां दूसरे चरण में मतदान होना है। लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, आज पहले चरण का मतदान चल रहा है, मेरा आग्रह है कि कोरोना को लेकर पूरी सावधानी बरतें।
Prime Minister Narendra Modi addresses an election rally in Raj Maidan, Darbhanga#BiharElections2020 pic.twitter.com/vjYRE0QAkN
— ANI (@ANI) October 28, 2020
दरभंगा में पीएम मोदी रैली को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान मंच पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद हैं। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत मैथिली भाषा में की। पीएम मोदी ने कहा कि पान,माछ आ मखान स समृद्ध अई गौरवशाली भूमि पर आबि क हम अहां सभ के प्रणाम करैत छी।
प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी रैली में कहा कि पहले सरकार में रहने वालों का मंत्र रहा है कि पैसा हजम, परियोजना खत्म। उन्हें कमीशन शब्द से इतना प्रेम था कि कनेक्टिविटी पर ध्यान ही नहीं दिया। मिथिलांचल को जोड़ने वाले कोसी पुल को लेकर क्या क्या हुआ, मेरे से ज्यादा आप जानते हैं।
पहले के समय, जो लोग सरकार में थे, उनका मंत्र रहा है- पैसा हज़म, परियोजना खत्म। उन्हें कमीशन शब्द से इतना प्रेम था कि कनेक्टिविटी पर कभी ध्यान ही नहीं दिया। मिथिलांचल को जोड़ने वाले कोसी महासेतु के साथ क्या-क्या हुआ, ये तो आप भलीभांति जानते हैं: दरभंगा में प्रधानमंत्री pic.twitter.com/WH9NtVRVfs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 28, 2020
2003 में जब अटल जी प्रधानमंत्री थे और नीतीश जी रेल मंत्री थे तब इस महासेतु का काम शुरू हुआ था। लेकिन उसके बाद काम धीमा पड़ गया। एनडीए की सरकार बनने के बाद और यहां नीतीश जी की ताकत मिलने कारण कोसी महासेतु का काम तेजी से आगे बढ़ा। कुछ दिन पहले ही मुझे इसके लोकार्पण का सौभाग्य मिला।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :