लखनऊ : यूपी पॉवर कारपोरेशन के बड़े अधिकारियों का खेल उजागर, ऐसे चल रहे थे तेज स्मार्ट मीटर
यूपी पॉवर कारपोरेशन के बड़े अधिकारियों का खेल उजागर हुआ है। स्मार्ट मीटर के तेज चलने की अधिकारियों ने रिपोर्ट दबा दी थी। मामले का खुलासा होने पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के तेवर सख्त हुए।
लखनऊ। यूपी पॉवर कारपोरेशन के बड़े अधिकारियों का खेल उजागर हुआ है। स्मार्ट मीटर के तेज चलने की अधिकारियों ने रिपोर्ट दबा दी थी। मामले का खुलासा होने पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के तेवर सख्त हुए।
ऊर्जा मंत्री ने उ.प्र. पावर कारपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन को निर्देश दिया
स्मार्ट मीटर के 30 गुना तेज चलने का मामला सामने आया है। यूपी में स्मार्ट मीटर भार जंपिंग की रिपोर्ट दबाने की सूचना मिलने पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कड़ा रुख अख्तियार किया। ऊर्जा मंत्री ने उ.प्र. पावर कारपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन को निर्देश दिया।
30 गुना तेज गति से चलते पाए जाने के मामले का खुलासा
मामले की गहन जांच कर 15 दिन के अंदर दोषी अधिकारियों और स्मार्ट मीटर निर्माता कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। कार्रवाई करके अवगत कराने का भी निर्देश दिया। उ.प्र. राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने ऊर्जा मंत्री के समक्ष एक साल पहले लखनऊ में स्मार्ट मीटर के 30 गुना तेज गति से चलते पाए जाने के मामले का खुलासा किया।
इस खुलासे से संबंधित साक्ष्य भी उन्हें दिए. उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने प्रत्यावेदन को देने के साथ ही ऊर्जा मंत्री को अवगत कराया कि भार जंपिंग का खुलासा इसलिए नहीं हो सका।
क्योंकि विभागीय उच्चाधकारी मीटर निर्माता कंपनी की वकालत करने में जुटे रहे. 2019 में ही राजधानी लखनऊ में ही दो बार स्मार्ट मीटरों की जांच हुई और दोनों बार मीटरों को तेज गति से चलता हुआ पाया गया.उपभोक्ता का मीटर बदलकर अधिकारियों ने मामले को रफा दफा कर दिया थाएक साल बाद यह दबी रिपोर्ट उपभोक्ता परिषद के हाथ लग गई, जिसके बाद यह पूरा प्रकरण मंत्री के संज्ञान में ले जाया गया।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :