लखनऊ : महापौर संयुक्ता भाटिया की विकास कार्यों की 55 करोड़ रुपये की सौगात,रक्षा मंत्री करेंगे शिलान्यास
आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे दिल्ली से लखनऊ के 55 करोड़ के 176 विकास कार्यों का शिलान्यास।
आज महापौर संयुक्ता भाटिया की विकास कार्यों की 55 करोड़ रुपये की एक और सौगात। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली से लखनऊ के 55 करोड़ के 176 विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास। महापौर संयुक्ता भाटिया ने 14वें वित्त आयोग निधि से 176 कार्य स्वीकृत किये है।
4 बजे बटन दबाकर कार्यों का शिलान्यास करेंगे
आज शाम 4 बजे नगर निगम मुख्यालय में किया जयेगा शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। रक्षा मंत्री शाम 4 बजे बटन दबाकर कार्यों का शिलान्यास करेंगे । महापौर संयुक्ता भाटिया और नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें – यूपी राज्यसभा चुनाव : मायावती को बड़ा झटका, बसपा के इन विधायकों ने की बगावत, हो सकते है सपा में शामिल
सड़क व जल निकासी से जुड़े 51 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले 176 विकास कार्यों का शिलान्यास बुधवार को रक्षा मंत्री व सांसद राजनाथ सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगे। इस दौरान नगर निगम मुख्यालय में महापौर संयुक्ता भाटिया मौजूद रहेंगी।
रक्षा मंत्री जिन विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे, उनकी टेंडर प्रक्रिया नगर निगम पूरी कर चुका है। ये काम बीते साल सरकार से मिले 14वें वित्त मद के बजट के हैं, जो लॉकडाउन के कारण अटक गए थे।
रक्षा मंत्री ने 28 अक्तूबर का समय दिया था
महापौर ने बताया कि शिलान्यास बीते शनिवार को होना था, लेकिन पार्षद रमेश कपूर बाबा के निधन से कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। रक्षा मंत्री ने 28 अक्तूबर का समय दिया था। उस दिन शाम साढ़े चार बजे वह दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शिलान्यास करेंगे। उस दौरान नगर निगम के त्रिलोकनाथ सभागार में उनके साथ पार्षद व नगर निगम के अफसर मौजूद रहेंगे।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :