बलिया : युवा चेतना नेता ने कहा योगी आदित्यनाथ की सरकार में सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा का हाल बेहाल
बलिया परसपुर गाँव युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह कार्यकर्ताओं के साथ गाँव-घर बचाओ यात्रा के तहत पहुँचे।नावानगर से भीखपुर तक तीन किलोमीटर दूरी की सड़क के जर्जर हालत को देखकर रोहित सिंह परसपुर गाँव में धरना पर बैठ गए।
बलिया परसपुर गाँव युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह कार्यकर्ताओं के साथ गाँव-घर बचाओ यात्रा के तहत पहुँचे।नावानगर से भीखपुर तक तीन किलोमीटर दूरी की सड़क के जर्जर हालत को देखकर रोहित सिंह परसपुर गाँव में धरना पर बैठ गए।
रोहित सिंह के धरना पर बैठने की सूचना पाते ही आसपास के गाँवों के लोग भी रोहित सिंह के समर्थन में धरनास्थल पर पहुँच गए।
युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा की योगी आदित्यनाथ की सरकार में सड़क,स्वास्थ्य और शिक्षा का हाल बेहाल हो गया है।श्री सिंह ने कहा की 100 दिन में प्रदेश को गड्ढामुक्त करने का दावा करने वाली योगी सरकार के राज में साढ़े तीन साल बीत गया अब तक सड़क नहीं बन पाई।
ये भी पढ़ें – बिहार : श्रद्धांजलि सभा में चिराग पासवान का फोटोशूट वायरल, मुस्कुरा कर दे रहें हैं पोज़
श्री सिंह ने कहा की गाँव-घर बचाओ यात्रा के माध्यम से बलिया सहित पूर्वांचल भर के गाँवों में जाकर जनता की समस्याओं के समाधान हेतु संघर्ष कर रहे हैं। श्री सिंह ने कहा सत्ता पक्ष अहंकार में चूर है।
उन्हें जनता की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है। श्री सिंह ने कहा की नावनागर-भीखपुर लिंक मार्ग के खराब हालत के कारण नावानगर,सलेमपुर,गजियापुर,श्रीपुर,परसपुर, भीखपुर,बासुदेवपुर,भैदपुर गाँवों के लोगों को परेशानी हो रही है।श्री सिंह ने कहा की 25 हजार जनता पीड़ित है और जनप्रतिनिधि कुंभकर्णी निंद्रा में हैं।
संकल्प को साकार करने हेतु जनता को सहयोग करना होगा
श्री सिंह ने कहा की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास कर वोट दिया था अब गाँवों में सड़क खराब है तो इसके दोषी मोदी हैं।श्री सिंह ने कहा की युवा चेतना नावानगर-भीखपुर मार्ग के निर्माण तक आंदोलनरत रहेगी।श्री सिंह ने कहा की 2022 में महापरिवर्तन के संकल्प को साकार करने हेतु जनता को सहयोग करना होगा।इस अवसर पर अजय ओझा,बैजू राय,स्वामीनाथ सहनी,पिंटू शर्मा,चिंताहरण सहनी,भरत राय,राकेश राय,आदित्य चौबे,रितेश उपाध्याय विक्की,राजकुमार सहनी,राजन गोंड़ आदि उपस्थित रहे।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :