फ़िरोज़ाबाद- अवैध रूप से नगला बरी चौराहे के पास संचालित पुष्पांजलि हास्पीटल सील

नगर मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज संग पहुंचे एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ ने की कार्यवाही बताया-22 को दिया था बंद करने का शपथ पत्र-निरीक्षण में भर्ती मिली महिला मरीज*किया गया था दो दिन पहले आॅपरेशन-जच्चा बच्चा दोनों को भेजा जिला अस्पताल

नगर मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज संग पहुंचे एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ ने की कार्यवाही बताया-22 को दिया था बंद करने का शपथ पत्र-निरीक्षण में भर्ती मिली महिला मरीज*किया गया था दो दिन पहले आॅपरेशन-जच्चा बच्चा दोनों को भेजा जिला अस्पताल

फिरोजाबाद-थाना रसूलपुर क्षेत्र नगला बरी चौराहे के पास अवैध रूप से संचालित पुष्पांजलि हास्पीटल पर बड़ी कार्यवाही नगर मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज के साथ पहुंचकर एसीएमओ डा. विनोद कुमार, डिप्टी सीएमओ डा. कुलदीप तौमर द्वारा की गयी। इस दौरान हास्पीटल को यहां मौके पर एक महिला मरीज भर्ती जिसका आॅपरेशन हुआ, जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ पाये गये चलता मिलने पर सील करने की कार्यवाही की गयी-

इस संबंध में एसीएमओ डा. विनोद कुमार ने बताया कि सीएमओ आॅफिस से 12 अस्पतालों का पंजीकरण निरस्त किया गया था जिनके पास पोल्यूशन नोटिस सर्टिफिकेट नहीं था, बीच में ये पता चला कि कैंसिल करने के बाद भी ये अस्पताल चल रहे हैं, 19 तारीख को जब चेक किया उनके द्वारा डिप्टी सीएमओ के साथ, तब यहां कोई चिकित्सक नहीं था, सिर्फ बेड पड़े थे, उसके बाद 22 तारीख को शपथ पत्र दिया गया हमने अपना अस्पताल बंद कर दिया। उसी को चेक करने आये तो यहां पर एक मरीज था परसों आॅपरेशन हुआ था, चालू हालत में था। अब हम इसको सीज कर रहे हैं।अवैध अस्पतालों पर कार्यवाही शुरू हो गयी आज से

नगर मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज ने बताया कि पुष्पांजलि हास्पीटल है, विगत दिनों में एक महिला की मृत्यु हो गई, परिवारीजनों ने शिकायत भी की थी, थाना रसूलपुर में एफआईआर भी पंजीकृत है, हाल ही में डिप्टी सीएमओ डा. विनोद कुमार ने चेक किया था तब हास्पीटल में कोई मरीज भर्ती नहीं पाया गया, अस्पताल की तरफ से 22 तारीख को अस्पताल बंद करने का शपथ पत्र दिया गया। अब आज जब पुनः निरीक्षण करने आये तो एक महिला प्रियंका निवासी चमरौली भर्ती पायी गयी, फाइल दो दिन पहले बनी थी डिलीवरी हुई थी जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ थे जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया बाकी इस अस्पताल को पूरा सील किया जा रहा है।

रिपोर्ट- बृजेश सिंह राठौर

Related Articles

Back to top button