लखनऊ : 51 शक्तिपीठ में सौ से अधिक कन्याओं को बैठाकर करवाया गया भोग
नन्दना बीकेटी स्थित 51 शक्तिपीठ में शारदीय नवरात्र महोत्सव में रविवार को नवमी के अवसर पर सामूहिक कन्या भोग का आयोजन किया गया।
नन्दना बीकेटी स्थित 51 शक्तिपीठ में शारदीय नवरात्र महोत्सव में रविवार को नवमी के अवसर पर सामूहिक कन्या भोग का आयोजन किया गया। इसमें सौ से अधिक कन्याओं को परंपरा के अनुसार बैठकर उनका पूजन-अर्चन कर उन्हें भोग अर्पित किया गया।
भक्त गण नवमी के अवसर पर सुबह से ही मंदिर में जुटने लगे थे। शाम को सतरंगी रोशनी से जगमग मंदिर की शोभा देखते ही बनी। दिन भर कन्या स्वरूपा बेटियों का पूजन अर्चन भी मंदिर परिसर में जारी रहा।
आशीष सेवा यज्ञ न्यास के अध्यक्ष रघुराज दीक्षित और तृप्ति तिवारी के संचालन में कन्याओं को मास्क भी बांटे गए। मन्दिर के प्रवक्ता अजय अरोड़ा ने बताया कि 51 शक्तिपीठ तीर्थ के फेसबुक लिंक के माध्यम से देश-विदेश के हजारों भक्तों को जोड़ा जा रहा है। नवरात्र उत्सव में वहां प्रतिदिन पिंडी पूजन आचार्य धनंजय पाण्डेय द्वारा षोड्सोपचार विधि से करवाया गया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :