ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में नहीं शामिल होंगे ये खिलाड़ी, सुनील गावस्कर ने उठाया सवाल
टीम इंडिया के आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विराट कोहली की अगुवाई में टी-20, वनडे और टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम को इस दौरे पर 3 मैचों की टी-20 और 3 ही मैचों की वनडे सीरीज के अलावा 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
टीम इंडिया के इस दौरे में सीमित ओवरों की मेजबानी सिडनी और कैनबरा करेंगे। यूएई में IPL खेल रहे भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर सिडनी में क्वारंटीन में रहेंगे। और उन्हें नजदीक की ट्रेनिंग सुविधाओं में अभ्यास करने का मौका मिलेगा।
रोहित शर्मा ने चोट की वजह से आईपीएल में मुंबई की तरफ से पिछले दो मैच नहीं खेले हैं. हालांकि कल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उनकी टीम में वापसी हो सकती है. मुंबई इंडियंस ने हिटमैन का प्रैक्टिस वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर डाला है जिसमें वह लंबे छक्के जड़ते नजर आ रहे हैं.
कप्तान सुनील गावस्कर ने भी इशारों-इशारों में रोहित शर्मा को नहीं चुने जाने पर सवाल उठाया है. स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में गावस्कर ने कहा, ‘मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं लेकिन मुझे मुंबई इंडियंस के नेट्स पर रोहित शर्मा को प्रैक्टिस करते हुए दिखाया गया. इसलिए मुझे नहीं पता कि यह किस तरह की चोट है. क्योंकि अगर चोट गंभीर होती वो पैड पहनकर नेट्स पर में नहीं आते. अगर वह मुंबई इंडियंस के लिए नेट्स में अभ्यास कर रहे हैं तो ईमानदारी से मुझे नहीं पता कि यह किस तरह की चोट है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :