गोरखपुर- रिश्ता हुआ कलंकित, भाई ने की भाई की हत्या
कहते हैं झगड़ा सिर्फ तीन चीजों के लिए होता है जर, जोरू और जमीन कुछ इसी तरह का वाकया मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर में भी देखने को मिला है।
कहते हैं झगड़ा सिर्फ तीन चीजों के लिए होता है जर, जोरू और जमीन कुछ इसी तरह का वाकया मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर में भी देखने को मिला है। जहाँ रिश्तो को कलंकित करती एक घटना फिर सामने आई जहां जमीन और नौकरी के लालच में दो भाइयों ने पीट-पीटकर अपने सगे बड़े भाई की हत्या कर घटना को अंजाम दिया है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के नखास चौकी अंतर्गत माया बाजार हरिजन बस्ती निवासी प्रेम शंकर रेलवे में अपने पिता की मौत के बाद नौकरी करता था। जिसको लेकर उसके भाइयो में विवाद होता रहता था।मृतक के तीन छोटे भाई है। जिसमे दो भाई प्रेमशंकर से लगातार नौकरी और मकान को लेकर विवाद करते और पैसे की मांग करते थे। जिससे तंग आकर मृतक ने नौकरी छोड़ दी थी। उसके बाद भी मृतक के भाई लगातार उसके ऊपर दबाव डालते थे। पैसे और मकान को लेकर विवाद करते थे। मृतक की पत्नी मृदुला देवी ने बताया कि अभी कुछ दिनों पहले भी इन लोगों ने हम लोगों से विवाद किया था।
हमारे सामान को भी फेंका इसकी सूचना हमने थाने पर दी साथ ही अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए गुहार भी लगाया लेकिन पुलिस ने तब कोई कार्यवाही नहीं किया और मामले को रफा-दफा कर दिया जिसका नजीता रहा की आज एक बड़ी घटना इस लापरवाही के कारण हो गई। कहीं ना कहीं इस पूरे मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आ रही है। मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया कि इन लोगों ने पहले भी गुड्डू नाम के एक युवक की हत्या कर दी थी और छह महीना यह लोग जेल में भी बंद थे। मृदुला देवी ने बताया कि इस घटना में मेरे दोनों देवर उनकी बीवी और मेरी सांस शामिल थे। आपको बताते चले कि मृतक की एक लड़की और एक 6 माह का पुत्र है। जिसके सर से अब पिता का साया उठ गया है।
कोतवाली पुलिस से मृतक ने पहले ही अपनी जान-माल की सुरक्षा को लेकर गुहार लगाई थी। लेकिन फिर भी इस तरह की लापरवाही क्यों की गई यह अपने आप में एक सवाल बना हुआ है। फिलहाल मृतक के दोनों हत्यारे भाई घटना को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहे हैं। इस संबंध में फोन पर वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर डॉ कौस्तुभ ने बताया कि मकान और नौकरी विवाद को लेकर दो भाइयों ने मिलकर अपने बड़े भाई की पीट-पीट कर हत्या कर दी मृतक की पत्नी ने अपनी सास और दो देवरो पर भी हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया है। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने मृतक की मां को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस हत्यारे भाइयो को भी जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है।
रिपोर्ट- अंकित श्रीवास्तव
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :