तेजस्वी के ‘बाबू साहब’ बयान पर भड़की बीजेपी, बोली – जनता माफ नहीं करेगी
राज्य में चुनावी रैलियों की भरमार है। मंचो से वोटरों को प्रभावित करने के लिए नेताओं द्वारा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं।
बिहार चुनाव। राज्य में चुनावी रैलियों की भरमार है। मंचो से वोटरों को प्रभावित करने के लिए नेताओं द्वारा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। हालांकि प्रथम चरण के लिए चुनाव प्रचार सोमवार से थम गया। लेकिन आखिरी दिन नेता एक दूसरे पर जमकर बरसे। इसी क्रम में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के रोहतास में दिए गए बयान पर जुबानी जंग तेज हो गई है।
जो अपराध करेगा उसे सजा मिलेगी
दरअसल पहले चरण के मतदान के लिए आखिरी दिन के चुनाव प्रचार के दौरान सोमवार को तेजस्वी यादव ने रोहतास में एक ऐसा बयान दे दिया, जो बीजेपी खासा नागवार गुजरा। बता दें तेजस्वी ने अपने बयान में कहा कि ‘जब लालू यादव का राज था तो गरीब सीना तान के “बाबू साहब” के सामने चलते थे। हमारी सरकार आएगी तो हम सब लोगों को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे। जो अपराध करेगा उसे सजा मिलेगी, जो कर्मचारी काम करेगा उसे सम्मान मिलेगा’।
सुशील मोदी ने की भर्तसना
बोले – जनता माफ नही करेगी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :