3 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को पीएम की सौगात, इस स्कीम के जरिए पाएं लाभ

पीएम मोदी ने आत्म निर्भर बनाए जाने को लेकर प्रधानमंत्री स्वनिधि रोजगार योजना लागू किया था और लगभग 50 हजार करोड़ रुपए का पैकेज आत्म निर्भर भारत के नाम पर किया गया था।

दिल्ली: पीएम मोदी ने आत्म निर्भर बनाए जाने को लेकर प्रधानमंत्री स्वनिधि रोजगार योजना लागू किया था और लगभग 50 हजार करोड़ रुपए का पैकेज आत्म निर्भर भारत के नाम पर किया गया था। अब इस दिशा में आगे बढ़ते हुए केंद्र सरकार फूटपाथ पर दुकान लगाने वालों को बड़ी सौगात देने जा रही है।

27 अक्टूबर को होने वाले एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ऐसे 3 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को लोन बांटेंगे। बता दें, पीएम स्वनिधि रोजगार योजना के तहत रेहड़ी पटरी 10 हजार रुपए लोन निजी व सरकारी बैंक से ले सकते हैं। इसके लिए वेंडरों के पास निगम द्वारा जारी पहचान पत्र होना जरूरी है। योजना के तहत गैर पंजीकृत वेंडर भी लोन के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य फूटपाथी, फेरीवाले व छोटे दुकानदार को लाभ दिलाना है। हितग्राहियों को बैंक से लिए लोन को एक साल के भीतर आसान किस्तों व साधारण ब्याज की दर से अदा होगा। साथ ही सात प्रतिशत का ब्याज अनुदान भी मिलेगा। यानी इससे ज्यादा का ब्याज सरकार भरेगी।

लगातार लॉकडाउन के चलते सड़कों के किनारे छोटे-छोटे व्यापार करने वालों की आर्थिक स्थिति खराब है। उनकी आर्थिक व्यवस्था को पटरी पर लाने केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि रोजगार योजना लागू की गई है। नगर पालिका में सैकड़ों फूटपाथी दुकानदार पंजीकृत हैं, जिसमें गिनती के ही दुकानदारों ने लोन के लिए आवेदन किया है। कई ऐसे हैं जिन्हें योजना की कोई जानकारी ही नहीं है।

पालिका व बैंक के कर्मचारियों को प्रचार-प्रसार का अधिक से अधिक दुकानदारों को इसका लाभ दिलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है ताकि लोन लेकर ऐसे छोटे व्यापारी अपने व्यवसाय को दोबारा शुरू कर सकें, लेकिन कर्मचारियों की सुस्ती के चलते कई व्यापारी अब भी योजना से अनभिज्ञ हैं।

Related Articles

Back to top button