फ़िरोज़ाबाद : पत्नी ने मायके वालों के साथ मिलकर कराई अपने पति की हत्या….

थाना नारखी पुलिस ने चोरी की घटना में एक बदमाश शेर सिंह उर्फ चीकू को गिरफ्तार किया है

थाना नारखी पुलिस ने चोरी की घटना में एक बदमाश शेर सिंह उर्फ चीकू को गिरफ्तार किया है जो कि हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर 14 मुकदमे हैं इसने 4 मई 2019 को नारखी क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दिया था जिसमें पुलिस ने 25 अक्टूबर को इसे गिरफ्तार किया। जब जब इससे सख्ती से पूछताछ की गई तो इसने चोरी की घटना के साथ-साथ एक अन्य घटना का भी खुलासा किया।

इस ने बताया कि इसने एक अध्यापक की हत्या भी की है जिसका नाम अवधेश है जो कि बरेली में एक इंटर कॉलेज में अध्यापक के पद पर तैनात है ओर वहाँ कर्मचारी नगर में रहता है,और उसका स्थायी पता फिरोजाबाद का गांव भीतरी थाना नारखी है,सुपारी किलर शेर सिंह की माने तो अवधेश की पत्नी विनीता ओर उसके बीच मतभेद थे दोनो में बनती नही थी, और उसी को लेकर विनीता ओर उसके पिता अनिल फौजी ने अवधेश की हत्या करने के लिये 5 लाख रुपये की सुपारी दी सुपारी किलर को और पहले 70 हजार रुपये एडवांस दिया, तो सुपारी किलर शेर सिंह ने म्रतक की पत्नी और उसके मायके वालों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी बरेली में ही और उसके शव को लाकर फरिहा रोड पर थाना नारखी क्षेत्र फ़िरोज़ाबाद में जंगल मे गाड़ दिया जब उसने सारी बात पुलिस को बताई तो पुलिस ने मजिस्ट्रेट के आदेश पर वहां खुदाई कराई,तो वहां अध्यापक अवधेश का शव का कंकाल बरामद हुआ। पुलिस ने इस पूरी घटना में मृतक अध्यापक अवधेश की पत्नी उसकी साली उसके ससुर अन्य 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और सुपारी किलर शेर सिंह उर्फ चीकू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

विवेक भदौरिया मजिस्ट्रेट ने बताया जो बॉडी इसमें मिली है वह अवधेश नाम के व्यक्ति की है,जोकि बरेली में अध्यापक हैं वहां 16 अक्टूबर को इज्जत नगर थाने में गुमशुदगी दर्ज हुई थी, जिलाधिकारी के आदेश पर यहां खुदाई करवाई गई है पता लगा था कि बॉडी को खेत में दफनाया गया है बॉडी को निकलवा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मुकेश चंद्र मिश्र एसपी सिटी फिरोजाबाद ने बताया कि थाना नारखी क्षेत्र मैं 2019 में एक चोरी की घटना हुई थी, उसमें शेर सिंह उर्फ चीकू नाम के हिस्ट्रिस्टर को गिरफ्तार किया गया, जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने एक व्यक्ति की हत्या कर उसके शव को खेत में गाड़ दिया है,जब इस पूरी घटना का खुलासा किया गया तो यह अवधेश नाम के अध्यापक निकले जोकि बरेली में अध्यापक के पद पर तैनात थे इनकी गुमशुदगी 16 अक्टूबर को थाना इज्जत नगर बरेली में दर्ज की गई है, इनकी हत्या करवाने में इनकी पत्नी विनीता और उसके मायके वालों का हाथ है हत्या सुपारी देकर करवाई गई थी 5 लाख की सुपारी दी गई है,विनीता ओर अवधेश की बीच मदभेद थे, सुपारी किलर शेर सिंह की गिरफ्तारी हो गई है बाकी 7 लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है।

रिपोर्ट : बृजेश सिंह राठौर

Related Articles

Back to top button