सुल्तानपुर : दिन दहाड़े ई कॉम के कर्मचारी से नौ लाख दो हज़ार रुपये की लूट

सुल्तानपुर में आज दिन दहाड़े ई कॉम के कर्मचारी से नौ लाख दो हज़ार रुपये की लूट हो गयी। बाइक सवार दो बदमाश असलहों की नोक पर घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। घटना उस समय हुई जब कर्मचारी बैंक में पैसा जमा करने के लिये जा रहा था।

 सुल्तानपुर में आज दिन दहाड़े ई कॉम के कर्मचारी से नौ लाख दो हज़ार रुपये की लूट हो गयी। बाइक सवार दो बदमाश असलहों की नोक पर घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। घटना उस समय हुई जब कर्मचारी बैंक में पैसा जमा करने के लिये जा रहा था।

जांच पड़ताल करने के साथ साथ लुटेरों की तलाश

वहीँ 9 लाख की लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। मौके पर पर एसपी समेत तमाम पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल करने के साथ साथ लुटेरों की तलाश कर रही है।

पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए

दरअसल ये मामला है कादीपुर कोतवाली के स्थानीय बाजार का। जहाँ ई कॉम का कर्मचारी दुर्गाशंकर तिवारी कादीपुर स्थित बैंक में पैसा जमा करने के लिये जा रहा था। लेकिन रास्ते में गुड़िया तालाब के पास एक ही बाइक पर सवार दो बदमाशों में उसे असलहे की नोंक पर लिया और पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए।

ये भी पढ़ें – लखनऊ : देखिये अच्छे दिन की नयी रेट लिस्ट!!! हाय महंगाई ….डायन खाय जात है…

बताया ये जा रहा है कि दुर्गाशंकर तिवारी के पास इकॉम एक्सप्रेस का 2 लाख 72 हज़ार और आइडेंटिफाई सिक्योरिटी प्लस का 6 लाख 30 हज़ार रुपए था। यही 9 लाख 2 हज़ार रुपए वो बैंक में जमा करने जा रहा था, लेकिन रास्ते में बदमाशो ने असलहे की नोक कर लूट लिया।

दिन दहाड़े हुई इस लूट की घटना से कादीपुर में हड़कम्प मच गया। आनन फानन पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। फ़िलहाल घटना की जानकारी लगते ही एसपी शिवहरी मीणा भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की पड़ताल कर रहे हैं। वही फरार बदमाशों की तलाश के लिये जगह जगह नाकेबंदी करवाई जा रही है।

REPORT-VISHNU KUMAR

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button