बीजेपी सांसद ने डीएम और एसपी के खिलाफ कार्रवाई करने की माँग की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कल पूरे देश ने शाम पांच बजे पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए 5 मिनट तक ताली या थाली बजाएं। जिसके बाद पूरा देश एकजुट होकर अपनी बालकनी और दरवाजे पर आ गया था और ताली, थाली, शंख और घंटियों के जरिये प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और मीडिया जगत का आभार व्यक्त किया था. साथ ही पीएम मोदी ने ये भी आवाह्न किया था कि कहीं भी भीड़ के रूप में इकट्ठा न हों.

 

आज एक मामला सामने आया है जी कि पीलीभीत का है, जहाँ कल शाम जिले के जिलाधिकारी और एसपी एक जुलूस बनाकर घंटी और थाली पीटते नजर आये.

जिसके बाद अब डीएम और एसपी के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए आवाज उठ रही है. बीजेपी के सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर योगी सरकार से ज़िले के जिलाधिकारी और एसपी के खिलाफ संज्ञान लेने की मांग की है। डीएम और पुलिस कप्तान द्वारा जनता कर्फ्यू के दौरान शंख और घंटा बजाने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

महामारी के खिलाफ प्रधानमंत्री के आवाहन पर जनता कर्फ्यू के दौरान डीएम और एसपी के द्वारा किए इस व्यवहार को सांसद ने बेहद गैरजिम्मेदाराना करार देते हुए गंभीर बताया है। हालांकि इस वायरल हुए वीडियो पर पहले ही जिला प्रशासन की तरफ से सफाई दी जा चुकी है।

जनता कर्फ्यू के दौरान जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित जनता कर्फ्यू में जिले का जायजा लेने निकले थे। इसी दौरान का एक वीडियो जारी हुआ है जिसमें दोनों ही वरिष्ठ अफसर भीड़ के साथ हैं।

समाजवादी पार्टी ने भी की कार्यवाई की मांग :-

सत्ताधारी दल के सांसद DM और SP के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, तो उत्तर प्रदेश सरकार क्यों कार्रवाई नहीं कर रही है? सरकार से अपील जल्द से जल्द इन अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर बर्खास्त करे।

Related Articles

Back to top button