कौशांबी : राम और रावण सेना के बीच हुआ कुप्पी युद्ध….
यूपी के कौशांबी जिले के दारानगर में आयोजित होने वाली रामलीला का कुप्पी युद्ध आज भी अपना स्वरुप कायम किये हुए है।
यूपी के कौशांबी जिले के दारानगर में आयोजित होने वाली रामलीला का कुप्पी युद्ध आज भी अपना स्वरुप कायम किये हुए है। इस युद्ध में राम-रावण दल की सेनाये वास्तविक युद्ध करती है। जिसे देखने के लिए आसपास के इलाके से बड़ी तादात में लोग जमा होते हैं।
ये भी पढ़ें – बिहार चुनाव : पहले चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन आज , पार्टियों ने कसी कमर, कई रैलियों की बहार
यहां की राम लीला अनवरत 241 वर्षो से बिना किसी बाधा के परंपरा अनुसार होती चली आ रही है। कुप्पी युद्ध का रोमांच ही ऐसा होता है की इसे देखने के लिए दर्शक खुद ब खुद मैदान में खिचे चले आते हैं। दो दिवसीय कुप्पी युद्ध में पहले दिन काले कपड़ों में सजी रावण की सेना की जीत होती है, तो दूसरे दिन लाल कपडे में युद्ध करने वाले राम की सेना असत्य पर सत्य की जीत का विजय पर्व मानती है।
यह दृश्य देखकर यह मत सोचियेगा कि किसी झगडे का दृश्य होगा। बल्कि यह दृश्य है दारानगर में 241 वर्षों से आयोजित होने वाली कुप्पी युद्ध का है। जिसमे राम और रावण की दो सेनाये आमने-सामने होती है। भगवान राम की सेना लाल और रावन की सेना काले कपडे मैं होती है। आमना सामना होने पर दोनों सेनाओ के बीच प्लास्टिक की कुप्पी से युद्ध होता है। आयोजकों के सिटी बजाते ही राम व रावण दोनों ही दल के सेनानी जिस तरह एक दूसरे पर टूट पड़ते है उसे देख कर दर्शक रोमांच से भर उठते है।
report – saif Rizvi
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :