Hyundai Alcazar नाम से भारतीय मार्किट में दस्तक देगी 7 सीटर Creta, जानिए इसका संभव मूल्य
हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) की एसयूवी सेगमेंट में एक खास जगह है। इसे लेकर नई खबर सामने आ रही है। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड हुंडई क्रेटा के 7 सीटर वेरिएंट को भारत में नए नाम और अवतार में लॉन्च कर सकती है।
हुंडई क्रेटा को इस साल की शुरुआत में एक जनरेशनल अपडेट मिला। मिड साइज एसयूवी का नया-जनरेशन मॉडल पूरी तरह से नए प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जिसे थोड़ा बड़े वाहनों के साथ भी उपयोग किया जा सकता है। 7-सीटर क्रेटा का मुकाबला बाजार में पहले से मौजूद एमजी हेक्टर प्लस और अपकमिंग टाटा ग्रेविटास से देखने को मिलेगा।
टेस्टिंग मॉडल को देखकर उम्मीद की जा रही है कि 7-सीटर क्रेटा में अपडेटेड फ्रंट ग्रिल, पीछे की तरफ फ्लैटर रूफ, एडिशनल रियर क्वार्टर, री-डिजाइन सी-पिलर और साथ ही एक बड़ा रियर ओवरहैंग मिलेगा। इसके अलावा, इस थ्री-रो एसयूवी को री-डिजाइन टेल लैंप भी देखने को मिलेंगे।
अतिरिक्त सीटों के अलावा, केबिन लेआउट पांच-सीट क्रेटा की तुलना में काफी हद तक सामान रहने की उम्मीद है।स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.25 इंच की टच-स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बोस साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पावर्ड ड्राइवर सीट और एयर प्यूरीफायर जैसी खूबियां बरकरार रहने की उम्मीद है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :